दूध पर विवाद: दूध देने से इंकार करने पर बाइक में की तोडफोड़, पति-पत्नी के साथ मारपीट

  • दूध देने से इंकार करने पर बाइक में की तोडफोड़
  • पति-पत्नी के साथ मारपीट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-01 11:49 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। देवेन्द्रनगर थाना के ग्राम भिलसांय में एक वृद्ध के साथ दूध देने से इंकार करने पर नाराज आरोपी द्वारा उसकी मोटर साइकिल में तोडफोड करने तथा वृद्ध एवं उसकी पत्नी के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी बुजुर्ग छंगा प्रसाद पिता स्वर्गीय बसंता वर्मा उम्र ६६ वर्ष द्वारा घटना को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह गाय पाले है जिसका दूध गांव का बृजभान पिता राम प्रकाश चौधरी खरीदता था जो दूध के रूपए चुका देता है। दिनांक ३० जुलाई को शाम ६ बजे की बात है घर के बाहर खडा था तभी बृजभान आया और कहने लगा कि दूध क्यों नही देते तो उसने कहा कि जो रूपए जमा थे चुक गए है अब दूध नहीं बेचना है इसी बात पर नाराज होकर बृजभान गालियां देने लगा मना किया तो वहीं घर के बाहर खडी उसकी मोटर साइकिल में डण्डा मारते हुए तोडफोड की गई जिससे गाडी का हेटलाइट, मीटर साइड ग्लास, नंबर प्लेट टूट गए व टंकी पिच गई है।

यह भी पढ़े -अघोषित बिजली कटौती से परेशान क्षेत्रवासियों ने विद्युत वितरण केन्द्र धरमपुर के सामने दिया धरना

आरोपी जब मोटर साइकिल में तोडफोड कर रहा था तो घर से बाहर निकली मेरी पत्नी बुन्दाबाई ने उसे ऐसे करने से रोका तब बृजभान ने पत्नी के पैर में डण्डा मारा जिस पर वह रोकने लगा तो थप्पड़ से उसके साथ मारपीट की गई चिल्लाने पर उसके पुत्र राम किशोर वर्मा व गांव के मनतकिया ने बीच-बचाव किया तब जाते समय बृजभान कह रहा था कि आज के बाद मना किया तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा देवेन्द्रनगर थाने आरोपी बृजभान चौधरी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा २९६, ११५(२), ३५१(२), ३२४(४) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया है। 

यह भी पढ़े -रैपुरा के डोहली ग्राम में उल्टी-दस्त का प्रकोप, स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंचा स्वास्थ्य विभाग का अमला

Tags:    

Similar News