छ: माह से खराब पडा भटहर मेघा का विद्युत ट्रांसफारमर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-04 06:42 GMT

 डिजिटल डेस्क,पन्ना। विद्युत विभाग द्वारा किसानों को दिए जाने वाली सेवाओं पर सवालिया निशान खडे हो रहे हैं। एक बार ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के बाद ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए किसानों को विद्युत विभाग और उनके अधिकारियों के बार-बार चक्कर काटने पडते हैं। विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किसानों की सुनवाई नहीं की जा रही है। पन्ना जिले की देवेन्द्रनगर तहसील स्थित ग्राम पंचायत भटहर मेघा के भटहर मेघा, भटहर जीत गांव के किसानों की सिचांई की व्यवस्था के लिए विद्युत उपलब्ध कराने हेतु स्थापित किए गया विद्युत ट्रांसफार्मर ०६ माह पूर्व खराब हो गया था जिसके बदले जाने को लेकर ग्रामीण किसानों द्वारा त्वरित रूप से विद्युत विभाग के संबधित अधिकारियों और कर्मचारियों को जानकारी देकर ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग की गई है।

जिस पर ०६ माह गुजर जाने के बाद भी खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाये जाने को लेकर लगातार हीलाहवाली की जा रही है जबकि किसानों द्वारा बिजली से संबधित देयक भी जमा कर दिया गया है। विद्युत देयक बकाया नहीं होने के बावजूद ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जाना न केवल लापरवाही है बल्कि विद्युत विभाग की सेवा में इसे बडी कमी माना जाना चाहिए। विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से किसान जहां रवि सीजन में बिजली के अभाव में सिचाई को लेकर परेशान रहे है वहीं अब आने वाले दिनों में जब उन्हें अपने बोरवेलों खेतों की सिंचाई करने की जरूरत पडेगी और यदि ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो उन्हें बिजली पम्पों को चलाने के लिए कैसे मिलेगी इसको लेकर किसान चिंतित है।

गांव की विद्युत लाइन का उपयोग करने पर बनेगी नई समस्या

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि खराब विद्युत ट्रांसफार्मर बदलकर यदि नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जाता तो ऐसी स्थिति में कई किसान अपने पम्पों को चलाने के लिए गांव के ट्रांसफार्मर से घरेलु उपभोक्ताओं को जो बिजली मिलती है उस लाइन का उपयोग कर सकते है। ऐसे में गांव की विद्युत लाइन पर बिजली का लोड बढऩे से बिजली फाल्ट एवं ट्रांसफार्मर खराब हो जाने की स्थिति निर्मित होगी जो कि एक नई समस्या होगी और ऐसे में गांव के लोगो को अंधकार का भी सामना करना पड सकता है।

इनका कहना है

०६ माह से कृषि लाइन का ट्रांसफार्मर खराब पडा हुआ है बिजली बिल भी पूरा जमा है। इसके बावजूद खराब ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया है इससे किसान परेशान हैं। आने वाले समय में यदि ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो किसानों को सिंचाई के लिए परेशानी का सामना करना पडेगा। उनके पम्प बिजली के बिना नहीं चलेंगे ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द बदला जाना चाहिए।

देवराज बागरी

सरपंच, ग्राम पंचायत भटहर मेघा

Tags:    

Similar News