मंदिर में आयोजित बैठक: नौ कुंडीय गायत्री यज्ञ को लेकर बजरंग धाम मंदिर बैठक आयोजित

  • रैपुरा नगर के बजरंग धाम मंदिर में गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा
  • नौ कुंडीय गायत्री यज्ञ को लेकर बजरंग धाम मंदिर बैठक आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-16 12:28 GMT

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। रैपुरा नगर के बजरंग धाम मंदिर में गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा नौ कुंडीय गायत्री यज्ञ के संबध में रविवार १५ सितम्बर को दोपहर ०२ बजे से बैठक आयोजित की गई। पन्ना से आए जिला समन्वयक एल.डी. सिंह ने बैठक में बताया कि रैपुरा नगर मुख्यालय में कुछ महीनों बाद नौ कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जाएगा और उपजोन सागर के सहसमन्वयक पं. दिनेश दुबे ने बताया सभी को घर-घर में तुलसी रोपण करना एवं गांवों में सामूहिक स्वच्छता श्रमदान व सामूहिक पर्व त्यौहार मनाकर ग्रामवासियों में आपसी सौहार्द बढ़ाना है।

यह भी पढ़े -गुनौर के मुडवारी ग्राम में उल्टी-दस्त से दो बच्चों व एक व्यक्ति की मौत

बच्चों के जन्मदिवस दीपक बुझाकर नहीं दीपक जलाकर गांव-गांव में मनाना है। इस अवसर पर रैपुरा तहसील के समन्वयक कैलाश सेन, पवई से भवानी प्रसाद पटेल, सत्यम सोनी, सिमरिया से लोकेंद्र सिंह लोधी, देवेंद्रनगर से कंधीलाल गुप्ता, गुनौर से सत्यपाल चौरसिया, पन्ना के वरिष्ठ सदस्य डी.पी. तिवारी, बुद्ध सिंह सहित सहित जिले के सभी सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक का संचालन गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्टी मनोज केसरवानी एवं जिला समन्वयक एल.डी. सिंह द्वारा किया गया एवं उपस्थितों के प्रति आभार फूल सिंह ने व्यक्त किया। इस आयोजन के बारे में विस्तार से रूपरेखा बनाई गई। इस दौरान मुख्य रूप से जिला समन्वयक एल.डी. सिंह, दिनेश दुबे, धुव्र सिंह लोधी, रामदेव मिश्रा, तहसील समन्वयक कैलाश सेन, संजय रावत, अरुण चौधरी, छोटू रजक, दयाराम लोधी, बी.पी. लोधी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -आंगनबाडी केन्द्र में गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Tags:    

Similar News