पन्ना: बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद ने फूंका आतंकवाद का पुतला, राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

  • बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद ने फूंका आतंकवाद का पुतला
  • राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
  • रैपुरा में भी जलाया गया आतंकवाद का पुतला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-13 07:59 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। वैष्णव देवी मार्ग में श्रृद्धालुओं से भरी बस पर आतंकवादियों के द्वारा किए गए कायराना हमले के विरोध में आज बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को करारा जवाब देने की मांग उठाई गई है। इसके बाद अजयगढ़ चौराहा में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। बताया गया है कि जम्मू कश्मीर में वैष्णव देवी कटरा से शिवखोड़ी जाते समय 9 जून को हिन्दू श्रृद्धालुओं की बस पर पाकिस्तान पोषित क्रूर आतंकवादियों द्वारा कायराना हमला किया गया है। जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए हैं। बजरंग दल जिला अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता ने कहा कि बजरंग दल इस कायराना कृत्य की तीव्र निंदा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति से निवेदन करता है कि देश में पनप रहे आतंकवाद को नष्ट करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। ज्ञापन सौंपने के दौरान विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, रंजीत सिंह, सिद्धार्थ शर्मा, अभिराज सिंह बुंदेला, अजय नामदेव सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़े -अवंतीबाई चौक में बने गढ्ढों में पानी भरने से वाहनों को हो रही परेशानी, पैदल राहगीरों का चलना भी मुश्किल हुआ

रैपुरा में भी जलाया गया आतंकवाद का पुतला

वहीं श्रृद्धालुओं पर हुए इस हमले की घटना के बाद रैपुरा में भी बजरंग दल ने ज्ञापन सौंपकर पुतला दहन किया। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम तहसील कार्यालय में दिए ज्ञापन में कहा कि जम्मू कश्मीर में वैष्णव देवी कटरा से शिव खोडी जाते समय 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर आतंकवादियों द्वारा कायराना हमला किया जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए। संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है इस कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश है। इस प्रदर्शन के दौरान के.पी. राजा सिमरी, रोशन शर्मा, तन्मय द्विवेदी, रविन्द्र राजा, रासुब राजा, निश्चय सोनी, जय सोनी, राजकमल चौबे, मनीष लोधी, आनंद सेन, शिवा रैकवार व अमित दुबे उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़े -सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 2 से 7 जुलाई तक

Tags:    

Similar News