महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में आजाद समाज पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

  • आजाद समाज पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
  • मणिपुर के मुख्यमंत्री का इस्तीफा और राष्ट्रपति शासन की रखी मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-28 06:54 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मणिपुर में हो रही हिंसा के विरोध में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर अहिरवार के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अजयगढ़ तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर नंदकिशोर अहिरवार ने बताया कि एक ओर सरकार महिलाओं के मान सम्मान और उनके उत्थान की बात करती है तो दूसरी ओर मणिपुर में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया जाता है और यह शर्मनाक कृत्य करने वालों पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई। ज्ञापन के माध्यम से शीघ्र कार्रवाई करते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने और राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई है। मांग पूरी नहीं होने पर देशभर में धरना प्रदर्शन और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे।  

Tags:    

Similar News