नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन: दो करोड़ से अधिक के अवार्ड हुए पारित, ३८७ लंबित प्रकरणों का राजीनामा से हुआ निराकरण

  • नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन
  • दो करोड़ से अधिक के अवार्ड हुए पारित
  • ३८७ लंबित प्रकरणों का राजीनामा से हुआ निराकरण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-15 11:20 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राष्ट्रीय सेवा प्राधिकारण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशनुसार दिनांक १४ सितम्बर को जिला न्यायालय पन्ना के साथ ही न्यायालय पवई में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय पन्ना में आयोजित लोक अदालत का शुभारंभ प्रभारी प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष पी.सी.आर्य द्वारा माँ सरस्वती के छाया चित्र पा माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश सह सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण हर प्रसाद वंशकार, जिला न्यायाधीश द्वैव आयाज मोहम्मद, इन्द्रजीत रघुवंशी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील अहिरवार, जेएमएफसी शिवराज सिंह गवली, मोहित बडक़े सुश्री इकरा मिनिहाज, प्रीतम शाह, विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव उदय कुमार त्रिपाठी, लीग एण्ड डिफेन्स काउंसिल चीफ आनंद त्रिपाठी, डिप्टी चीफ करन सिंह, पवन कुमार पाण्डेय, सहायक कुमारी विजय लक्ष्मी, रोहित नायक, शंशाक चतुर्वेदी एवं अभिभाषक संघ के सदस्यगण तथा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहे। शुभारंभ अवसर पर प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश पी.सी.आर्य ने नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरण का निराकरण कर पक्षकारो को न्यायिक प्रक्रिया से मुक्त कराने का प्रयास करने का आवाहन किया तथा नेशनल लोक अदालत के सफल होने संबंधी शुभकामनायें दी गईं।

यह भी पढ़े -हैजा से पीडित पटौरी गांव में समाजसेवी डॉ. अमित खरे ने लगाया ग्राम में स्वास्थ्य शिविर

जिला न्यायालय पन्ना में लगी आठ खण्डपीठ

जिला सेवा प्राधिकरण पन्ना के सचिव जिला न्यायाधीश हर प्रसाद वंशकार ने नेशनल लोक अदालत के आयोजन में जिले में हुई कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के राजीनामा के माध्यम से निराकरण हेतु जिला न्यायालय पन्ना में ८ खण्डपीठ व तहसील न्यायालय पवई में ०३ खण्डपीठ का गठन किया गया था। जिसमें खण्डपीठ क्रमांक ०१ रूपेश शर्मा प्रधान जिला न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय पन्ना में २२ परिवारिक प्रकरणो, खण्डपीठ क्रमांक ०२ आयाज मोहम्मद द्वितीय जिला सत्र न्यायाधीश में ७१ प्रकरणो, खण्डपीठ क्रमांक ३ इन्द्रजीत रघुवंशी प्रथम जिला न्यायाधीश ने १२ प्रकरणों, खण्डपीठ क्रमांक ४ सुनील अहिरवार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने ३५ प्रकरणों, खण्डपीठ क्रमांक ६ मोहित बडक़े व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड में २५ प्रकरणों, खण्डपीठ क्रमांक ७ कुं इकरा मिनिहाज प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड में ३४ प्रकरणो तथा खण्डपीठ क्रमांक ९ नवनीत वालिया जिला न्यायाधीश पवई में ३५ प्रकरणों, खण्डपीठ क्रमांक १० कृष्णपाल सिंह सिसोधिया व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठखण्ड में ३८ प्रकरणों, खण्डपीठ क्रमांक श्रीमती हिमांशी ठाकुर भारद्वाज व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ पवई में ४० प्रकरणों का निराकरण हुआ इस प्रकार ११ खण्डपीठ में कुल ३८७ लंबित प्रकरणो का राजीनाम के माध्यम से निराकरण किया गया।

यह भी पढ़े -संगठन महापर्व में इतिहास बनाने के लिए ऊर्जा के साथ जुट जाए कार्यकर्ता: वीरेन्द्र खटीक

प्रीलिटिगेशन के ४३० प्रकरण हुए निराकृत

नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन से संबंधित कुल ४३० प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें बैंको के ९४ प्रकरण, विद्युत विभाग के १४१ प्रकरण, दूर संचार विभाग ०२ प्रकरण तथा नगर पालिकाओं सम्पत्ति व जलकर के कुल १९१ प्रकरणो का निराकरण किया गया। प्रीलिटिगेशन के लंबित प्रकरणो के निराकरण में समझौता राशि ४२ लाख ७८ हजार ७८ रूपए व लंबित प्रकरणों में समझौता राशि १ करोड ९९ लाख ९ हजार ४२ रूपए की अवार्ड राशि पारित की गई इस प्रकार लोक अदालत के माध्यम से कुल २ करोड ४१ लाख ८७ हजार १२० रूपए अवार्ड ४३० प्रकरणो में पारित हुआ। 

यह भी पढ़े -शासकीय आईटीआई गुनौर में हुए शत-प्रतिशत प्रवेश, तकनीकी शिक्षा के सचिव ने जताई प्रसन्नता

Tags:    

Similar News