पन्ना जिले के सिमरिया थाना में: घर के अंदर घुसकर अज्ञात ने अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात किए चोरी

  • पन्ना जिले के सिमरिया थाना
  • घर के अंदर घुसकर अज्ञात ने अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात किए चोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-04 07:46 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के सिमरिया थाना कस्बा मुख्यालय में अज्ञात द्वारा घर में घुसकर अलमारी से सोने की चार चूड़ी व चेन चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। घटना को फरियादी रामप्रकाश उर्फ पप्पू गुप्ता पिता किशोरी लाल गुप्ता उम्र ४५ वर्ष निवासी सिमरिया थाना सिमरिया घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक ०१ सितम्बर २०२४ को दोपहर १२ बजे बीमार पत्नी रोशनी को दिखाने के लिए अपने साले गंगाराम गुप्त एवं बच्चों को साथ लेकर इलाज कराने के लिए दिनांक ०१ सितम्बर २०२४ को दोपहर १२ बजे घर की सांकर लगाकर चला गया था उसके मकान में जेके सीमेन्ट में ड्राईवरी का काम करने वाला किरायेदार मनोज विश्वकर्मा भी रहता है जो कि रोज रात ९ बजे ड्यूटी पर चला जाता है।

यह भी पढ़े -मारपीट और विवाद की घटना के बाद गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने दिया आवेदन

रात्रि में १०:३० बजे पत्नी रोशनी का इलाज करवाकर हम सभी लोग वापिस घर पहुंचे तो घर के अंदर दरवाजे खुले हुए थे। अंदर जाकर देखा तो घर के अंदर रखी अलमारी में पुरानी इस्तेमाली सोने की चेन व सोने की चार चूड़ी नहीं थे जिसके संबंध में हम लोगों ने आसपास तलाश किया कोई पता नहीं चला। दिनांक ०२ सितम्बर को किरायेदार मनोज विश्वकर्मा आया जिससे उसने पंूछा तो किरायेदार मनोज ने बताया कि वह रात में ०९ बजे अपनी ड्यूटी पर चला गया था आपके घर में सांकर लगी हुई थी। फरियादी ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति दिनांक ०१ सितम्बर २०२४ की रात्रि ०९ बजे से १०:३० बजे के मध्य घर में घुसकर अलमारी में रखी सोने की चेन व सोने की चार चूडिय़ां चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट सिमरिया थाने में अज्ञात के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा ३४१(४), ३०५ के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है। 

यह भी पढ़े -जिले के हर बूथ पर बनेंगे भाजपा के 300 सदस्य: ब्रजेंद्र मिश्रा

Tags:    

Similar News