पन्ना: अमानगंज बायपास सड़क की अतिशीघ्र होगी जांच: विधायक गुनौर

  • अमानगंज बायपास सडक की अतिशीघ्र होगी जांच: विधायक गुनौर
  • सडक का निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक, खबर का हुआ असर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-26 08:06 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अमानगंज नगर की बायपास सडक का हाल ही में निर्माण हुआ था जो बनते ही पहली बारिश में फट गई। इस खबर को समाचार पत्र में प्रमुखता से उठाया गया था। 4.69 करोड की इस सडक के गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की खबर आने के बाद भोपाल से लौटते ही गुनौर विधायक राजेश वर्मा आज इस मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे। सडक मार्ग का पूरी सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। पन्ना की ओर से बायपास में प्रवेश करते हुए हिनौती तक पूरी सडक को चेक किया। कई स्थानों पर रुक-रुक कर अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि सडक पूरी तरह से जर्जर हो गई है। कहीं भी सडक सुरक्षित नहीं बची। सडक निर्माण कार्य में कोताही को लेकर विधायक अचंभित हुए। जिसको लेकर कहा कि सडक निर्माण कार्य जो अभी हाल में ही हुआ है।

यह भी पढ़े -आधार से ई-केवायसी एवं समग्र से खसरे लिंकिंग का कार्य प्राथमिकता से करें: कलेक्टर

इस निर्माण कार्य की पूरी बारीकी से जांच कराई जाएगी। साथ ही सडक को फिर से मजबूत बनाया जाएगा। सडक निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य में व्यापक लापरवाही वरती गई और सडक निर्माण को ना तो ठीक से पिचिंग में डाला गया और ना ही पहले और दूसरे कोर्ट मजबूत बनाए गए। बरसात लगते ही कुछ ही दिन पहले उसका डामरीकरण कर दिया गया। जिससे वाहनों के आरंभ होते ही सारी सडक पूरी बिखर गई। विधायक गुनौर राजेश वर्मा ने मौके से ही वरिष्ठ अधिकारियों को संपर्क कर सडक निर्माण पर की गई लापरवाही पर अपनी नाराजगी जाहिर की। साथ ही सडक निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एमपीआरडीसी को पत्र भी भेजेंगे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा से अमित द्विवेदी, सोशल मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौबे सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  

यह भी पढ़े -पन्ना में मेहरबान हुए इंद्रदेवता, बुधवार की रात्रि हुई झमाझम बारिश, जिला मुख्यालय सहित आंचलिक क्षेत्रों के नदीं-नाले उफान पर सम्पर्क कटा

Tags:    

Similar News