पन्ना: ग्राम पंचायत गुमानगंज में मनरेगा के कार्यों में व्यापक भ्रष्टाचार के आरोप

  • ग्राम पंचायत गुमानगंज में मनरेगा के कार्यों में व्यापक भ्रष्टाचार के आरोप
  • मजदूरों से नहीं कराया जा रहा कार्य
  • फर्जी मस्टर भरकर डकारी जा रही है राशि

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-12 10:43 GMT

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। जनपद पंचायत अजयगढ अन्तर्गत ग्राम पचायंत गुमानगंज में मनरेगा के तहत संरपच द्वारा कराये जा रहे निमार्ण कार्यो में व्यापक भ्रष्टाचार किये जाने के आरोप चर्चा में हैं। जानकारी अनुसार निर्मल नीर कुऑ जो ग्राम नईदुनिया में निमार्ण होना था परन्तु उस जगह पर उसे खुदवाकर पूर्व से बने कुऑ की खुदाई कलकाई के खेत में कराई जा रही है। इसी प्रकार निर्मल नीर कुऑ जिमींदार खोडा के पास निर्माण कराया जाना था परन्तु उक्त घर के अन्दर बने कुयें को नया निर्माण दिखाया गया। इसी प्रकार परकुलेशन टंैक का निमार्ण जीता पाल के यहा नहीं कराया गया एवं स्टीमेट के अनुसार उसकी लाखों रूपए की राशि भी आहरित कर ली गई। इसी प्रकार पुलिया निमार्ण भी पाल खोडा के पास बनायी गयी है जो स्टीमेट के मुतबिक निमार्ण कार्य नहीं कराया गया है।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का छ: दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

मनमाने तरीके से निमार्ण कार्य कराया गया है जिसकी लागत 7 लाख रूप्ये है। सबसे बडी बात यह कि मजदूरो से निमार्ण कार्य नहीं कराया जा रहा है जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही है तथा यह भी चर्चा है कि मजदूरो के नाम फर्जी मस्टर रोल बनाकर राशि को डकारा जा रहा है। मनरेगा के तहत गुमानगंज पंचायत में जितने भी निमार्ण कार्य कराये गये हैं। उन सभी निमार्ण कार्यों में भ्रष्टाचार की चर्चायें सामने आ रहीं हैं। वहीं यह भी आरोप है कि ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों में उपयंत्री भी संलिप्त हैं। ग्रामीणों ने उक्त निर्माण कार्यों की जांच कराये जाने पन्ना कलेक्टर पन्ना से मांग की है। 

यह भी पढ़े -पानी को लेकर दो किरायेदारो के बीच विवाद में मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Tags:    

Similar News