फर्जी देयकों का भुगतान: ग्राम पंचायत में सामग्री के फर्जी देयकों का भुगतान करने का आरोप, जिला पंचायत सीईओ से शिकायत कर जांच की रखी मांग

  • ग्राम पंचायत में सामग्री के फर्जी देयकों का भुगतान करने का आरोप
  • जिला पंचायत सीईओ से शिकायत कर जांच की रखी मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-01 11:38 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सिमरिया में निर्माण कार्यों में सामग्री के फर्जी देयक तैयार कर भुगतान किए जाने के आरोप लग रहे हैं। इस संबध में ग्राम तिघरा निवासी पुष्पेन्द्र सिंह पिता कोमल सिंह हाल निवासी सिमरिया द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक लिखित शिकायत देकर जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा सूचना के अधिकार के तहत पंचायत के निर्माण कार्य और सामगी देयकों, कार्य मूल्यांकन की जो जानकारी प्राप्त की है उससे यह तथ्य निकलकर सामने आये हैं कि पटी हार स्थित रास्ते के पुलिया निर्माण कार्य में मौजूदा सामग्री सरिया २ क्विंटल १ किलो, सीमेण्ट ३८५ बोरी का उपयोग हुआ है जिसका मूल्यांकन भी उपयंत्री द्वारा इतना ही किया गया है। वहीं कार्य के सामगी देयक में २ क्विंटल १ किलो के मूल्यांकन के विरूद्ध २१ क्विंटल सरिया तथा ३८५ बोरी सीमेण्ट मूल्यांकन के विरूद्ध ५६० बोरी सीमेण्ट का बिल तैयार कर भुगतान किया गया है।

यह भी पढ़े -रैपुरा के डोहली ग्राम में उल्टी-दस्त का प्रकोप, स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंचा स्वास्थ्य विभाग का अमला

इसी तरह कन्या हाईस्कूल के पीछे पुलिया निर्माण में मौजूद सामग्री २ क्विंटल ३ किलो लोहे का सरिया तथा ३९० बोरी सीमेण्ट है जिसका मूल्यांकन भी उपयंत्री द्वारा इतना ही किया गया है किंतु कार्य के संबध में पचांयत द्वारा प्रस्तुत देयक में २ क्ंिवटल ३ किलो सरिया मूल्यांकन के विरूद्ध २० क्विंटल सरिया तथा ५२० बोरी सीमेण्ट का देयक है। इसी तरह बाउण्ड्रीवाल खेर माता के मंदिर में सरिया १.७४ क्विंटल, सीमेण्ट १९५ बोरी मौजूद है जिसका मूल्यांकन भी उपयंत्री द्वारा इतना ही किया गया है। जबकि पंचायत में जो बिल प्रस्तुत है उसमें कार्य में सरिया की मात्रा १३.५० क्विंटल तथा सीमेण्ट की मात्रा ३०० बोरी दर्ज है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि देयक मूल्यांकन से यह साफ स्पष्ट है कि पंचायत में सामगी के एवज में फर्जी भुगतान किया गया है आरोप लगाया गया है कि इसमें पंचायत के सचिव एवं उपयंत्री की मिलीभगत है। मांग की गई है कि पंचायत सचिव एवं उपयंत्री के समस्त निर्माण कार्यों की जांच कराई जाये।

यह भी पढ़े -छत्रसाल महाविद्यालय में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण सम्पन्न, निजी क्षेत्रों में कौशल दक्षता से ही मिलता है रोजगार: प्राचार्य डॉ. परमार

Tags:    

Similar News