श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मिट जाते हैं सारे पाप: पंडित अश्वनी गौतम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-24 05:01 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के बेनीसागर मोहल्ला निवासी पाठक परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आायोजन दिनांक २२ जुलाई दिन शनिवार से गायत्री मंदिर में करवाया जा रहा है। कथा प्रवक्ता पंडित अश्वनी गौतम श्यामरडाडा के मुखारबिन्दु से कथा का श्रवणपान लोगों को करवाया जा रहा है। कथा के मुख्य यजमान रमेश प्रसाद पाठक उनकी धर्मपत्नी पार्वती पाठक व श्रीमती शीला पत्नि स्वर्गीय राधेश्याम पाठक हैं। दिनांक २२ जुलाई को भागवत महापुराण की बैठकी एवं भागवत महत्व के बारे में कथा व्यास द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया। दूसरे दिन दिनांक २३ जुलाई को कथा में हिरणाक्ष्य वध का प्रसंग सुनाया गया।

दिनांक २४ जुलाई को महाराज जडभरत कथा, दिनांक २५ जुलाई को समुद्र मंथन, दिनांक २६ जुलाई को भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव, दिनांक २७ जुलाई को श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह उत्सव, दिनांक २८ जुलाई को सुदामा चरित्र एवं भगवान का उद्धव से संवाद एवं दिनांक २९ जुलाई को परीक्षित मोक्ष के साथ कथा विराम एवं हवन आयोजित किया जायेगा। दिनांक ३० जुलाई को गीता पाठ, गौपूजन, ब्राम्हण भोजन एवं भण्डारा आयोजित कराया जायेगा। कथा का आयोजन प्रत्येक दिवस दोपहर ०३ बजे से हरि इच्छा तक किया जाता है। कथा में सहयोग प्रदान करने वाले परिजन अजय-कल्पना पाठक, अमीष-वंदना पाठक, मनीष-सुधा पाठक, अमित-सोनल पाठक, अभिषेक-प्रशास्ति पाठक, अरूण-दिव्या पाठक, अभिनय, शिवम, रूपाली, प्रियांशी, यश, आयुषी, दिव्यांश सहित समस्त पाठक परिवार ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण कर धर्मलाभ उठाने की अपील की है।

Tags:    

Similar News