पन्ना: भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव को लेकर अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद की बैठक सम्पन्न
- भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव को लेकर
- अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद की बैठक सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के तत्वाधान में दिनांक 05 मई को बैठक का आयोजन परिषद के जिला अध्यक्ष पंडित राजीव तिवारी के निज निवास में किया गया। जिसमें बैठक में सर्वप्रथम विप्रकुल गौरव भगवान श्री परशुराम जी की विधि विधान के साथ पूजा आरती की गई तत्पश्चात बैठक की शुरुआत की गई जिसमें आगामी 10 मई को भगवान श्री परशुराम के प्रकटोत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 मई को पन्ना शहर के बेनीसागर तालाब के पास स्थित क्षीरसागर में सुबह ०8 बजे संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात शुभ मुहूर्त पर भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव विधि-विधान के साथ मनाते हुए प्रसाद वितरण किया जाएगा साथ ही बैठक में बताया गया कि भगवान श्री परशुराम जी की शोभा यात्रा के दौरान परिषद के द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया जायेगा।
परिषद के जिला अध्यक्ष पंडित राजीव तिवारी ने परिषद के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगणों से अपील की है कि हमारे आराध्य भगवान श्री परशुराम के प्रकटोत्सव के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पधारें। आयोजित बैठक में मुख्य रूप से आर.डी. शुक्ला, राजीव तिवारी, रविंद्र द्विवेदी, कौशलेंद्र पाण्डेय, एडवोकेट आनंद त्रिपाठी, संदीप चौरहा, आशीष दुबे, दुर्गेश त्रिपाठी, वीरेंद्र त्रिपाठी, बृजेश गौतम, पंकज द्विवेदी, सुनील कुमार पाण्डेय, महेश गंगेले, अजय तिवारी, राकेश तिवारी, पंकज गर्ग, संदीप पाण्डेय, धीरज चौरहा, अजय बाजपेई, महिला प्रकोष्ठ से रिचा दुबे, मीना तिवारी के साथ काफी संख्या में विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे।