पन्ना: क्वालिटी असेसमेंट में जिला अस्पताल के सभी १८ विभाग हुए क्वालीफाई

  • जिला चिकित्सालय पन्ना में दिनांक ११ जुलाई से १३ जुलाई २०२४ तक
  • क्वालिटी असेसमेंट में जिला अस्पताल के सभी १८ विभाग हुए क्वालीफाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-05 08:20 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला चिकित्सालय पन्ना में दिनांक ११ जुलाई से १३ जुलाई २०२४ तक राष्ट्रीय स्तर के एन.क्यू.ए.एस. असेसमेंट डॉ. रविन्द्र संधु करनाल हरियाणा, डॉ. विभोर कुमार दिल्ली और डॉ. सुरेन्द्र विक्रम सिंह प्रयागराज उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय एन.क्यू.ए.एस. असेसर द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना के १८ विभागों का असेसमेंट किया गया था, जिसका परिणाम दिनांक ०१ अगस्त २०२४ को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केन्द्र एन.एच.एस.आर.सी. भारत सरकार द्वारा घोषित किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय पन्ना के सभी १८ विभाग क्वालीफाई हुये और अस्पताल का स्कोर ९०.४३ प्रतिशत आया, जो सामान्य से अत्याधिक है।

यह भी पढ़े -2 करोड रुपए की लागत से बनेगा बहुप्रतीक्षित सड़क मार्ग, पन्ना विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

जिसमें डॉ. आलोक कुमार गुप्ता सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक द्वारा अस्पताल की पूरी क्वालिटी टीम और अस्पताल के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का असेसमेंट में सहयोग करने एवं तैयारी में महत्वपूर्ण योगदान देने में आभार व्यक्त किया गया और आगे भी भविष्य में इसी तरह मरीजों को गुणवत्तापूर्ण जाचं व उपचार प्रदान करने और मरीजों से अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा गया। इस सफलता में प्रमुख रूप से क्वालिटी टीम के अध्यक्ष, सदस्य डॉ. आलोक कुमार गुप्ता, डॉ. स्मृति गुप्ता नोडल ऑफिसर क्वालिटी, डॉ. आर.के. ठाकुर आरएमओ, डॉ. शोभित तिवारी सहायक नोडल अधिकारी क्वालिटी, डॉ. दिव्या नागवंशी सहायक प्रबंधक, कुं. लवली सोनी जिला क्वालिटी मॉनीटर, श्रीमती एंजलीना गुप्ता मेट्रन, श्रीमती सुनीता संनोडिया इंटरनल असेसर, श्रीमती प्रियंका शर्मा इंटरनल असेसर, श्रीमती निधि गुप्ता इंटरनल असेसर, श्रीमती अभिलाषा आठ्या इंटरनल असेसर व आर.के. सोनी स्टुवर्ड की सराहनीय भूमिका रही। 

यह भी पढ़े -बाल्मीक समाज व हिन्दू जागरण ने मुक्तिधाम घाट के सीमांकन हेतु सौंपा ज्ञापन

Tags:    

Similar News