पन्ना: युवती की हत्या के मामले में आरोपी मंगेतर गिरफ्तार

  • युवती की हत्या के मामले में आरोपी मंगेतर गिरफ्तार
  • अन्य किसी से प्रेम संबंध के शक में गला घोंटकर की गई थी हत्या

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-22 06:09 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस द्वारा विगत दिनांक १६ जनवरी को पन्ना शहर के बेनीसागर मोहल्ला में एक २० वर्षीय युवती की गला घोंटकर हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या आरोपी मृतिका के मंगेतर द्वारा प्रीतम रैकवार पिता रेखन रैकवार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बम्होरी चौकी हरदुआ थाना सिमरिया द्वारा पुलिस पँूछताछ में मृतिका मंगेतर का अन्य किसी के साथ प्रेम संबंध के शक में किया जाना स्वीकार किया गया है। घटना प्रकरण के अनुसार दिनांक १६ जनवरी को मृतिका तनिषा रैकवार पिता बब्बू रैकवार अपने घर पर अकेली थी उसके माता-पिता बाहर गए हुए थे जब भाई घर आया तो दरवाजा बाहर से बंद था दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया तो दरवाजा खुला नहीं। जिस पर दरवाजे को तोडकर घर के अंदर घुसा तो उसकी बहिन तनिषा बिस्तर पडी हुई थी हिलाने डुलाने पर जब नहीं उठी तो बेहोश समझकर भाई रोहित ने माता-पिता को फोन पर बताया और युवती को आनन-फानन में अस्पताल पहँुच गया। जहां पर डॉक्टरों ने तनिषा के शरीर का परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की संदिग्ध मौत की जानकारी कोतवाली पुलिस को प्राप्त हुई जिसके बाद नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा सहित पुलिस टीम अस्पताल पहँुची तथा मृतिका के घर पहँुचकर जांच कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री की संभागीय समीक्षा बैठक में गुनौर विधायक ने विकास कार्यों के लिए सौंपा ज्ञापन

इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में म़ृतिका का पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्थिति स्पष्ट हुई कि मृतिका की हत्या गला घोंटकर की गई। पुलिस द्वारा प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी एस.पी.एस. बघेल के मार्गदर्शन में कोतवाली पन्ना नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस ने बताया कि मामले में पुलिस टीम द्वारा घर के सदस्यों एवं आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूँछताछ की गई इससे जानकारी प्राप्त हुई कि घटना दिनांक को मृतिका का मंगेतर जिसके साथ शादी होनी थी मृतिका के घर आया था। पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना द्वारा संदेही के संबंध में जानकारी प्राप्त की। दिनांक १९ जनवरी को सूचना के आधार पर मृतिका के मंगेतर प्रीतम रैकवार को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा उससे कडाई से पँूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने बताया कि उसे मृतिका के ऊपर शक था कि वह अन्य किसी के साथ प्रेम संबंंध में है इसी को लेकर घटना दिनांक १६ जनवरी को उससे उसके घर में विवाद हुआ और विवाद के दौरान गुस्से में आकर मृतिका के दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी के बताए अनुसार उसके कब्जे से मृतिका का मोबाइल, आरोपी का मोबाइल तथा मोटर साइकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े -एक करोड़ की लागत से बनीं स्कूल बिल्डिंग की हालत दयनीय

कार्यवाही और खुलासे में इनका रहा योगदान

हत्या के मामले को लेकर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, आरोपी की गिरफ्तारी और वारदात के खुलासे में कोतवाली नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा सहित चौकी प्रभारी सिविल लाईन उपनिरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक शिव स्वरूप तिवारी, मनीष विश्वकर्मा, अरूण कुमार, सुनील पाण्डेय, आरक्षक सर्वेन्द्र फेरन, विकास सिंह, सत्यनारायण अग्निहोत्री, नीलेश, प्रधान आरक्षक चालक रवि खरे एवं पुलिस सायबर सेल टीम से प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह राजावत एवं राहुल पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही। 

यह भी पढ़े -खनिज संपदा के अवैध परिवहन पर पुलिस एवं राजस्व ने की संयुक्त कार्यवाही

Tags:    

Similar News