पन्ना: उचित मूल्य की दुकान में गरीबों को खाद्यान नहीं मिलने पर आप पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-17 08:08 GMT

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र। आम आदमी पार्टी द्वारा एसडीएम गुनौर के नाम तहसीलदार को शासकीय उचित मूल्य की दुकान नौहारी में गरीब उपभोक्ताओं को पिछले तीन माह से राशन का वितरण नहीं होने तथा उचित मूल्य की दुकान में अनिमिततायें होने पर जांच कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विश्राम कुशवाहा, सचिव भगवानदास चौधरी, महिला विंग की ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम नौहारी की उचित मूल्य की दुकान से लगभग ३० बीपीएल श्रेणी उपभोक्ताओं का खाद्यान नहीं दिया गया है। पूछने पर सेल्समेन द्वारा खाद्यान नहीं आने की बात कही जा रही है विक्रेता द्वारा तीन माह के स्थान पर एक माह का गल्ला दिया जा रहा है मशीन से निकलने वाली पर्ची भी सेल्समेन रख लेता है।

मांगने पर नहीं देता है जिसे गरीब उपभोक्ता परेशान है। उचित मूल्य की दुकान में विक्रेता द्वारा की जा रही मनमानी की जांच कराते हुए सभी उपभोक्ताओं को पात्रता अनुसार खाद्यान वितरण सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई है तथा कहा गया है कि जिन उपभोक्ताओ को पूर्व में खाद्यान प्रदाय नहीं किया गया है उन्हें तत्काल ही पूरा खाद्यान उपलब्ध कराया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में सत्यम राजा, राजेन्द्र पटेल, अनंन पटेल, राजभान, सरन रजक, सलुआ चौधरी, सिगोला चौधरी, नोनी बाई, रामरति बाई सहित बडी संख्या में हितग्राही लोग शामिल रहे। 

Tags:    

Similar News