ग्राहक के साथ मारपीट मामला: कैंची और सरौंती में धार लगाने पहुंचे ग्राहक के साथ मारपीट

  • कैंची और सरौंती में धार लगाने पहुंचे ग्राहक के साथ मारपीट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-12 12:57 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज कस्बा स्थित बालाजी मंदिर के पास सरौती, कैंची में धार लगाने वाले दुकानदार द्वारा ग्राहक के साथ काम की रेट को लेकर विवाद करते हुए हमला किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी रनमत सिंह पिता स्वर्गीय बहादुर सिंह उम्र्र ४० वर्ष निवासी मडैयन पायक द्वारा आरोपी इस्माइल निवासी पन्ना के विरूद्ध थाना अमानगंज में रिपोर्ट की गई है जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा २९६, ११५(२), ३५१(२) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े -लगातार हो रही बारिश से हरदुआ सारसबाहू नाला उफान पर

फरियादी ने बताया कि दिनांक १० सितम्बर को सुबह करीब ०९ बजे मंगलवार का बाजार होने से वह अमानगंज आया था तथा कैंची व सरौती में धार लगाने के लिए बालाजी मंदिर के पास कैंची में धार लगाने की दुकान लगाये इस्माइल के पास पहुंचा और अपनी कैंची और सरौती धार लगाने के लिए उसे दे दी। मेरे द्वारा धार लगाने का रेट नही पूंछा न ही उसने बताया तो मैंने उसको ३० रूपए दिये तो उसने बोला कि ७० रूपए लगेगें और इसी बात पर विवाद करते हुए गालियां देने लगा मना किया तो मुझसे लिपट गया और गाल में चांटा मारा व लिपटा-झिपटी में कैंची मेरे दाहिने हाथ की उंगली में लग गई इसके बाद आरोपी ने मुझसे कहा कि यदि थाना में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देगें।  

यह भी पढ़े -खेत में चारा काटने गए बुजुर्ग आदिवासी दम्पत्ति की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत

Tags:    

Similar News