पन्ना: बजरंग धाम रैपुरा में मनाई गई संत शिरोमणि सेन जी महाराज की ७२४वीं जयंती

  • बजरंग धाम रैपुरा में मनाई गई
  • संत शिरोमणि सेन जी महाराज की ७२४वीं जयंती

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-07 09:32 GMT

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। सेन समाज के आरध्य संत शिरोमणि सेन जी महाराज की आज दिनांक ५ मई को रैपुरा नगर के बजरंग धाम में भव्य रूप से जयंती मनाई गई। जिसमें सुबह ८ बजे से बजरंग धाम मंदिर रैपुरा में सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन पंडित मदन मोहन द्वारा किया गया। इसके बाद संत शिरोमणि सेन जी महाराज के छायाचित्र पर तिलक वंदन कर पूजा-अर्चना करते हुए हवन किया गया। इसके बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट प्रेसी सेन, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट धुव्र लोधी, पूर्व सरपंच विजय मोदी, महेन्द्र लोधी, डॉ. राजीव खरे, बी.पी. लोधी, दयाराम लोधी, केसरी लोधी शिक्षक, बल्लू जैन एवं समाज के समस्त प्रतिष्ठित जन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -शासकीय आराजी पर किया जा रहा अतिक्रमण, वार्डवासियों ने की शिकायत

इस दौरान पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा सेन समाज अध्यक्ष आनंद सेन, कैलाश सेन, उदय सेन एवं सेन समाज समिति द्वारा बनाई गई जिसमें सेन समाज के लोगों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया और मंचीय कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट धुव्र लोधी, एडवोकेट प्रेसी सेन एवं पूर्व सरपंच विजय मोदी द्वारा 10वीं एवं 12वीं में अच्छे अंक अर्जित करने वाले सेन समाज के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथियों द्वारा अपने-अपने वक्तव्य व्यक्त किए गए। मंच का संचालन गीतराम सेन, प्रकाश सेन एवं अमर सेन कुम्हारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समां बधाने में गायक पार्टी जिसमें बलदेव सेन एवं कृष्ण कुमार रंगीला शामिल रहे। 

यह भी पढ़े -भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव को लेकर अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद की बैठक सम्पन्न

Tags:    

Similar News