पन्ना: 584 बुजुर्ग एवं 219 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से किया मतदान

  • भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन में
  • 584 बुजुर्ग एवं 219 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से किया मतदान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-22 08:07 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं 40 प्रतिशत से अधिक नि:शक्तता वाले दिव्यांग मतदाताओं को घर से सुगमतापूर्वक मतदान की सुविधा उपलबध करवाई गई थी। जिले में मतदान दल द्वारा प्रथम एवं द्वितीय भ्रमण में क्रमश: गत 15 एवं 20 अप्रैल को घर-घर पहुंचकर ऐसे मतदाताओं को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई। जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों के अनुपस्थित श्रेणी के 813 में से 803 मतदाताओं ने घर से मतदान किया है। इनमें 584 बुजुर्ग और 219 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी डाक मतपत्र समीक्षा जैन ने बताया कि 5 बुजुर्ग मतदाताओं की मृत्यु एवं 4 बुजुर्ग मतदाता स्थाई रूप से अन्यत्र निवास करने के कारण मतदान नहीं कर सके हैं। एक दिव्यांग मतदाता द्वारा भी अन्यत्र शिफ्ट होने के कारण मतदान नहीं किया जा सका। पवई विधानसभा में 85 वर्ष से अधिक आयु के 116, गुनौर विधानसभा में 144 और पन्ना विधानसभा में 324 मतदाताओं ने घर से वोट डालाए जबकि पवई विधानसभा में 53, गुनौर में 84 और पन्ना विधानसभा में 82 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया।

यह भी पढ़े -श्री जुगल किशोर जी मंदिर में लगा आरओ वाटर प्लान्ट बंद, श्रद्धालुओं को नहीं मिल पा रहा है शुद्ध और शीतल पेयजल


Tags:    

Similar News