शत-प्रतिशत प्रवेश: शासकीय आईटीआई गुनौर में हुए शत-प्रतिशत प्रवेश, तकनीकी शिक्षा के सचिव ने जताई प्रसन्नता

  • शासकीय आईटीआई गुनौर में हुए शत-प्रतिशत प्रवेश
  • तकनीकी शिक्षा के सचिव ने जताई प्रसन्नता

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-14 09:17 GMT

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। गुनौर में संचालित शासकीय आईटीआई के प्राचार्य चंद्रशेखर द्विवेदी के मार्गदर्शन में संस्था में शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित हो सका है। संस्था में शत-प्रतिशत प्रवेश होने पर तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के सचिव रघुराज राजेन्द्रन ने संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ प्रसन्नता व्यक्त की है। गुरुवार को वल्लभ भवन मंत्रालय द्वारा जारी पत्र में उल्लेखित किया गया है कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि प्राचार्य श्री द्विवेदी के नेतृत्व में शासकीय आईटीआई गुन्नौर जिला पन्ना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में शत-प्रतिशत प्रवेश दिनांक ०५ सितम्बर २०२४ तक पूर्ण किया गया है। संस्था में शत-प्रतिशत प्रवेश होना इस बात का परिचायक है कि संस्था में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्व से ही किया जाता रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है उनके सर्वांगीण विकास के लिए संस्था द्वारा पूर्ण प्रयास जारी रखेंगे। 

यह भी पढ़े -ई-नगर पालिका का उपयोग अब हुआ आसान, जांच अधिकारी मोबाइल एप से करेंगे सत्यापन

Tags:    

Similar News