महर्षि महाविद्यालय में उत्साह पूर्वक मनाया गया योग दिवस
पन्ना महर्षि महाविद्यालय में उत्साह पूर्वक मनाया गया योग दिवस
डिजिटल डेस्क,पन्ना। महर्षि महाविद्यालय पन्ना में बी.एड प्रांगण में गुरु पूजा के साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.राहुल तिवारी एवं संस्था के ध्यान एवं सिद्धी निदेशक अरूण दीक्षित द्वारा गुरु पूजा की गई। इसके बाद छात्र-छात्राओं व स्टाफ सहित योग कराये गये। डॉ.राहुल तिवारी ने समस्त स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा योग से शरीरिक एवं मानसिक विकास होता है एवं शांति मिलती है शरीर निरोगी रहता है। उन्होंने कहा कि योग स्वानुशासन एवं जीवन के विभिन्न आयामों में सकारात्मकता की शिक्षा देता है। इस अवसर पर ध्यान एवं सिद्धी निदेशक अरूण दीक्षित ने अपने उदबोधन में विभिन्न प्रकार के आसनों एवं योग की मुख्य धारा को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जोडकर उदाहरण देते हुये कहा कि जैसे आसन का आशय हमारे प्रत्येक कर्मों के करने के ढंग से है। हमें कार्य करते समय खड़े रहकर काम करना कार्यालय में बैठकर कार्य करना, भोजन करना इन सब कार्यों की सही अवस्था आसन ही है। पूज्यनीय महर्षि महेश योगी द्वारा आज से लगभग 50 वर्ष पहले योग एंक भावातीत ध्यान को वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत कर पूरे विश्व में योग की उपयोगिता स्थापित किया गया था। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच पुश-अप आसन प्रतियोगिता एवं सूर्य नमस्कार आसनों पर लिखित प्रतियोगिता करायी गयी। जिसमें छात्र लवकेश कुमार प्रथम एवं छात्रा रंजना कोरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय में आयोजित इस योग दिवस पर वरिष्ठ व्याख्याता अमित पाठक ने सर्वे भवन्तु सुखिन: की पंक्ति को बताते हुये बताया कहा कि इसे हम योग करके चरित्रार्थ कर सकते है। योग दिवस कार्यक्रम में महाविद्यालय के व्याख्याता संतोष कुमार, मुकेश कुशवाहा, राजेश सेन, गौरीशकर कुशवाहा, मनसुख कुशवाहा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।