लाड़ली बहना योजना के लिए भटक रहीं महिलाएँ

मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही परेशानी  लाड़ली बहना योजना के लिए भटक रहीं महिलाएँ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-06 17:31 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। लाड़ली बहना योजना का लाभ पाने के िलए महिलाएँ कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रही हैं। कोई मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने की चाहत िलए दस्तावेज एकत्र कर रही है तो कोई समग्र आईडी के लिए िनगम के फेर में पड़ी है। कलेक्ट्रेट के लोक सेवा केन्द्र में भारी भीड़ एकत्र हो रही है, जबकि खुद मुख्यमंत्री ने ही कहा है िक न तो मूल निवासी और न ही आय प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी, बल्कि योजना का फॉर्म वार्ड और गाँव में जाकर सरकारी कर्मचारी भरवाएँगे।
लाड़ली बहना योजना का लाभ पाने के लिए महिलाएँ लगातार कलेक्ट्रेट, नगर िनगम और जिला पंचायत कार्यालय पहुँच रही हैं। लोक सेवा केन्द्र में आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने की डिमांड की जा रही है। इसी प्रकार नगर िनगम में समग्र आईडी बनवाने की माँग हो रही है। इसे लेकर न केवल महिलाएँ जल्दबाजी में हैं बल्कि उन्हें डर है िक प्रमाणपत्र न बन पाए तो इससे योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए भटकने की जरूरत नहीं है। मूल निवासी और आय प्रमाण-पत्र की भी आवश्यकता नहीं है। इस योजना का लाभ लेने आपके गाँव, आपके शहर और आपके वार्ड में अधिकारी-कर्मचारी की टीम आएगी और वही बैठ कर आवेदन भरवाएगी। इसके वावजूद भी महिलाएँ दलालों के फेर में आ रही हैं। 
 

Tags:    

Similar News