Panna News: जिले में धान उपार्जन के लिए केन्द्र निर्धारित

  • खरीफ विपणन वर्ष 2024-25
  • जिले में धान उपार्जन के लिए केन्द्र निर्धारित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-24 10:09 GMT

Panna News: खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए खरीदी केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। गत दिवस जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा उपरांत समितियों के प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर जिले में तहसीलवार धान उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। पन्ना तहसील में पैक्स गोदाम बृजपुरए, विवेक श्रीवास्तव वेयरहाउस लक्ष्मीपुर, ज्योति कटेहा वेयरहाउस प्रांगण जरूआपुर, अर्चना वेयरहाउस कृष्णा कल्याणपुर एवं समिति प्रांगण सिलधरा को खरीदी केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह देवेन्द्रनगर तहसील में समिति प्रांगण गौरा, कृषि उपज मंडी देवेन्द्रनगर, सिद्धी विनायक वेयरहाउस सुंदरा, एमपीडब्ल्यूएलसी गोदाम बडागांव एवं आयाद बिल्डकॉन वेयरहाउस सिलगी, गुनौर तहसील में पाठक वेयरहाउस गुनौर, गोपालजी वेयरहाउस प्रांगण डिघौरा, पैक्स गोदाम सुंगरहा, बागरी वेयरहाउस अमरी, पाठक वेयरहाउस गुनौर, कृषि उपज मंडी प्रांगण सलेहा एवं समिति प्रांगण मुडवारी, अमानगंज तहसील में रावत वेयरहाउस अमानगंज, नर्मदा वेयरहाउस पगराए कांक्रीट प्लेटफार्म तारा झरकुआ, माया गौतम वेयरहाउस महेबा, महालक्ष्मी वेयरहाउस मढिया हिनौता, नर्मदा वेयरहाउस पगरा एवं कृष्णा वेयरहाउस यूूनिट-2 अमानगंज, पवई तहसील में गोपालजी वेयरहाउस पवई, समिति प्रांगण बिरसिंहपुर, कृषि उपज मंडी मार्कफेड गोदाम पवई,

यह भी पढ़े -द्वारी का पशु चिकित्सालय रहता है बंद, बेजुबान पशुओं की हो रही है मौतें

समिति प्रांगण कृष्णगढ एवं समिति प्रांगण पडरिया कला, सिमरिया तहसील में शिव वेयरहाउस दनवारा मोड, श्रीराम वेयरहाउस मोहन्द्रा, आशीर्वाद वेयरहाउस रैकरा एवं आयुषी वेयरहाउस सिमरिया, रैपुरा तहसील में समिति गोदाम रैपुरा, रावतपुरा वेयरहाउस मनगुवां एवं रैयासांटा प्रांगण, शाहनगर तहसील में समिति प्रांगण बिसानी एवं समिति गोदाम प्रांगण शाहनगर तथा अजयगढ तहसील में कृषि उपज मंडी प्रांगण अजयगढ ओपन कैप राजापुर, समिति प्रांगण बहादुरगंज तथा समिति प्रांगण धरमपुर में धान खरीदी केन्द्र निर्धारित किया गया है। शासन के निर्देशानुसार आगामी ०2 दिसम्बर से 20 जनवरी तक धान उपार्जन का कार्य संचालित होगा। उपार्जन कार्य सप्ताह में पांच दिवस सोमवार से शुक्रवार को सुबह ०8 बजे से रात्रि ०8 बजे तक किया जाएगा। शाम ०6 बजे तक कृषक तौल पर्ची जारी करना अनिवार्य है। निर्धारित दिवसों में अपरिहार्य कारणों से किसानों की उपज तौल नहीं होने पर शनिवार को तौल की जा सकेगी। शनिवार एवं रविवार को शेष स्कंध के परिवहन, भण्डारण, लेखा मिलान तथा अस्वीकृत स्कंध के अपग्रेडेशन एवं वापसी की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े -अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिरी बाइक, एक की हालत गंभीर

अजयगढ में ज्वार-बाजरा का होगा उपार्जन

जिले की अजयगढ तहसील में मोटा अनाज ज्वार एवं बाजरा का समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जाएगा। इसके लिए एमपीडब्ल्यूएलसी गोदाम अजयगढ में उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। ज्वार एवं बाजरा का उपार्जन 22 नवम्बर से प्रारंभ है। यह 20 दिसम्बर तक संचालित होगा।

यह भी पढ़े -अमानगंज मण्डल में शोकाकुल परिजनों के बीच पहुंचे गुनौर विधायक

Tags:    

Similar News