ढोल नगाड़ों की थाप पर बप्पा का स्वागत, जगह-जगह सजे पंडाल

बीड ढोल नगाड़ों की थाप पर बप्पा का स्वागत, जगह-जगह सजे पंडाल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-31 14:12 GMT
ढोल नगाड़ों की थाप पर बप्पा का स्वागत, जगह-जगह सजे पंडाल

डिजिटल डेस्क, बीड। हिंदू धर्म के आराध्य भगवान गणेश घर-घर विराजमान हो गए। ढोल नगाड़ों की थाम पर बप्पा का स्वागत हो रहा है। हिंदू धर्म में हर कार्य को करने से पहले भगवान श्री गणेश की पूजा अनिवार्य है। पूजा करने के बाद उनकी आरती पढ़ी जाती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक सुबह-शाम आरती करने से बप्पा बेहद प्रसन्न होते हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इस खास मौके पर जिले के माजलगांव, बीड, अंबाजोगाई, गेवराई, केज, परली, आष्टी, सिरसाला, पाटोदा, शिरूर कासार सहित जिलेभर में गणेश चतुर्थी का पर्व श्रद्धा-उल्लास के साथ मनाया गया। 

मंडालों में गणेश भगवान के आगमन के स्वागत के लिए पांच दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई थी। बुधवार को गणेश चतुर्थी के दिन भगवान की जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गई। प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने अपने घर में पुष्प वर्षा कर भगवान गणेश का स्वागत किया ।

जिले 1 हजार 598 मंडल ने प्रशासन से अनुमति लेकर प्रतिमा स्थापित की 

दस दिन तक चलने वाले पर्व के दौके पर मंडलों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कोई अनुचित घटना ना घटे, इसलिए पुलिस प्रशासन ने दो हजार पुलिसकर्मियों का बदोबस्त किया है। 

Tags:    

Similar News