भंडारा के गोसीखुर्द जलाशय में विकसित होगा जलपर्यटन,  उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुआ करार  

परियोजना भंडारा के गोसीखुर्द जलाशय में विकसित होगा जलपर्यटन,  उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुआ करार  

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-29 16:43 GMT
भंडारा के गोसीखुर्द जलाशय में विकसित होगा जलपर्यटन,  उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुआ करार  

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  भंडारा के गोसीखुर्द जलाशय परियोजना में जलपर्यटन के विकास के लिए सामंजस्य करार हुआ है। बुधवार को उपमुख्यमंत्री तथा जलसंसाधन मंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में विदर्भ सिंचाई विकास महामंडल और महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल के बीच करार हुआ है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सिंचाई परियोजनाओं के परिसर में पर्यटन विकास के लिए मौके हैं। इसलिए सरकार इसको विकसित करने के लिए प्रयास कर रही है। इसके तहत गोसीखुर्द परियोजना में जलपर्यटन विकास के लिए पायलेट प्रोजेक्ट लागू किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सुदूर इलाकों के स्थानीय समुदाय के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए यह करार अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस करार के जरिए गोसीखुर्द में वैश्विक दर्जे का जलपर्यटन विकसित होगा। जलपर्यटन परियोजना के माध्यम से गोसीखुर्द जलाशय और परिसर का विश्व स्तरीय विकास हो सकेगा। जलपर्यटन परियोजना में स्थानीय नौजवानों के लिए  80 प्रतिशत रोजगार सजृति होगा। इसके साथ ही पर्यवरण अनुकूल और शाश्वत पद्धति से जलपर्यटन का निर्माण होगा। इस दौरान विदर्भ सिंचाई विकास महामंडल के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र मोहिते ने बताया कि जल पर्यटन परियोजना 101 करोड़ रुपए की है। इस परियोजना के तहत जलपर्यटन के लिए आधारभूत सुविधाएं, पर्यटकों और परिवहन की व्यवस्था तैयार की जाएगी।  

Tags:    

Similar News