चबूतरे पर बैठकर कर रहा था चोरी के जेवर व वाहनों का सौदा

गढ़ा पुलिस ने माँ-बेटे को पकड़ा, 3 लाख का माल बरामद किया चबूतरे पर बैठकर कर रहा था चोरी के जेवर व वाहनों का सौदा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-02 17:46 GMT
चबूतरे पर बैठकर कर रहा था चोरी के जेवर व वाहनों का सौदा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में सूपाताल स्थित छुई खदान पहाड़ी पर बने चबूतरे पर बैठकर एक शातिर चोर चोरी के जेवर व वाहनों को सस्ते दाम पर बेचने का सौदा कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर चोरी के 4 वाहन व सोने-चाँदी के जेवर कुल कीमत 3 लाख रुपए के बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि चोरी के जेवर व बर्तन आदि सामान उसने अपनी माँ के पास छिपाकर रखे थे।
इस संबंध में टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर गठित की गई टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि छुई खदान पहाड़ी पर बने चबूतरे पर बैठकर आसिफ मंसूरी उम्र 19 वर्ष लोगों से वाहन व जेवर सस्ते दाम पर बेचने की बात कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने 3 बाइक व 1 मोपेड व बेदी नगर सहित दो घरों में चोरी करना कबूल किया। आरोपी ने बताया कि वाहन चोरी कर नंबर प्लेट घर के आँगन में छिपाकर रख दी थी। वहीं सोने-चाँदी के जेवर व बर्मन अपनी माँ शन्नो उर्फ शहनाज को घर में छिपाकर रखने के लिए दिए थे। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के वाहन, जेवर व बर्तन आदि सामान बरामद कर उसकी माँ को भी आरोपी बनाया है। 

Tags:    

Similar News