हिजाब में परीक्षा देने आई छात्रा को चेतावनी

सतना हिजाब में परीक्षा देने आई छात्रा को चेतावनी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-12 11:25 GMT
हिजाब में परीक्षा देने आई छात्रा को चेतावनी

डिजिटल डेस्क ,सतना। शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रबंधन ने हिजाब पहन कर परीक्षा देने आई  एमकॉम (तृतीय सेमेस्टर ) की एक छात्रा को दो टूक चेतावनी दी कि वह कॉलेज परिसर में प्रवेश के दौरान ड्रेस कोड का पालन करे। छात्रा के एडमिट कार्ड पर इस बात की चेतावनी भी दर्ज की गई कि वह भविष्य में ऐसा नहीं करेगी। अंतत: बगैर हिजाब छात्रा ने परीक्षा दी।  प्रभारी प्राचार्य शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि कालेज में ड्रेस कोड लागू होने के कारण ऐसे अन्य छात्र-छात्राओं को भी ड्रेस कोड का पालन करने की हिदायत दी गई है। 
शिकायत पर हुई कार्यवाही :------
बताया गया है कि शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परीक्षाएं चल रही हैं। विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक और छात्र नेता अजय द्विवेदी ने प्रबंधन से शिकायत की कि ड्रेस कोड लागू होने के बाद भी एक छात्रा हिजाब में है। कई परीक्षार्थी भी ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे हैं। शिकायत मिलने पर प्रभारी  
प्राचार्य शिवेश सिंह बघेल , केंद्राध्यक्ष पीके चमडिय़ा और  फ्लाइंग स्क्वाड की डा. नीरजा खरे और हीरा प्रजापति सुबह ९ बजे १२ बजे की शिफ्ट पर कड़ी नजर रखी।  

Tags:    

Similar News