पिता की तरह 24 घंटे मरीजों की सेवा में लीन होना चाहती हैं  डॉ. शिवानी

फादर्स डे पिता की तरह 24 घंटे मरीजों की सेवा में लीन होना चाहती हैं  डॉ. शिवानी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-19 12:07 GMT
पिता की तरह 24 घंटे मरीजों की सेवा में लीन होना चाहती हैं  डॉ. शिवानी

डिजिटल डेस्क, भंडारा। पिता दिन हो या रात ग्रामीण मरीजों की सेवा में डटे रहते हैं। किसी मरीज के पास रुपए नहीं भी रहे तो उनके इलाज का पूरा जिम्मा पिता खुद उठा लेते हैं।फादर्स डे के मौके पर डॉ. चन्द्रकांत निंबार्ते की बेटी शिवानी व्यक्त ने पिता को प्रेरणा स्रोत बताया। डॉ. शिवानी ने कहा कि उनके इस सेवा भाव को देखकर ही मुझ में भी डॉक्टर बनने की इच्छा जगी। अब पिता की तरह ही मरीजों की सेवा करते हुए आगे बढ़ना है। शिवानी ने कहा कि उनके दादा भी डॉक्टर थे। पिता-मां भी डॉक्टर होकर ग्रामीण परिसर से आने वाले मरीजों की सेवा में दिन रात लगे रहते हैं। पिता का स्वभाव देख प्रति दिन कई घंटे रुक कर ग्रामीण परिसर के मरीज उनसे अपना इलाज कराते हैं। उनके सेवाभाव के फलस्वरूप नागरिकों ने मां को जिला परिषद चुनाव में जीत दिलाई। शिवानी बताती हैं कि उन्होंने हालही में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। अब इंटर्नशिप जारी है। पिता से प्रेरणा लेकर छोटी बहन भी एमबीबीएस कर रही है। पिता की तरह दोनों बहनों को आगे मरीजों की सेवा करनी है।

Tags:    

Similar News