नागपुर की वानाडोंगरी, पारशिवनी, अकोला की बार्शीटाकली सीट के लिए 15 जुलाई को मतदान
नागपुर की वानाडोंगरी, पारशिवनी, अकोला की बार्शीटाकली सीट के लिए 15 जुलाई को मतदान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर की वानाडोंगरी, पारशिवनी, अकोला की बार्शीटाकली, जलगांव की मुक्ताईनगर, पुणे की वडगाव और भोर नगरपरिषद/नगरपंचायत के लिए 15 जुलाई को मतदान होगा। इसके साथ ही राज्य की 11 नगरपरिषद/ नगरपंचायतों की एक-एक रिक्त पदों के लिए भी इसी दिन वोट डाले जाएंगे। अगले ही दिन यानी 16 जुलाई को मतगणना भी होगी। राज्य चुनाव आयुक्त जेएस सहारिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
16 जुलाई को होगी मतगणना
सहारिया ने बताया कि भोर नगर परिषद की मियाद खत्म हो रही है। इसके साथ ही बार्शीटाकली और वानाडोंगरी नव निर्मित नगरपरिषद हैं जबकि मुक्ताईनगर, वडगाव, पारशिवनी नवनिर्मित नगरपंचायत हैं। शेगाव नगरपरिषद में मिलाए गए नए क्षेत्र के लिए भी मतदान होगा। नगरपरिषदों / नगरपंचायतों के साथ-साथ जहां भी उपचुनाव हो रहे हैं। शुक्रवार से ही वहां आचार संहिता लागू हो गई है।
इन सीटों पर हो रहे हैं उपचुनाव
जव्हार (पालघर)-6ब, पोलादपुर (रायगड)-16, राजापुर (रत्नागिरी)-अध्यक्ष, पंढरपुर (सोलापुर)-10ब, वाई (सातारा)-5अ, मेढा (सातारा)-15, निफाड (नाशिक)-6, श्रीरामपुर (अहमदनगर)-12अ, नंदुरबार (नंदुरबार)-16अ, लोहारा बु. (उस्मानाबाद)-2, मोहाडी (भंडारा)-12, शेगाव (बुलढाणा)-नए शामिल क्षेत्र
चुनाव कार्यक्रम
नामांकन-19 से 25 जून
नामांकन की जांच-26 जून
मतदान- 15 जुलाई
मतगणना-16 जुलाई