मौसम इफैक्ट: नमी बढ़ने से वायरस ज्यादा देर तक हवा में मौजूद रह सकते हैं
मौसम इफैक्ट: नमी बढ़ने से वायरस ज्यादा देर तक हवा में मौजूद रह सकते हैं
Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-30 09:04 GMT
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना से जूझते नागपुर में मौसम का बिगड़ता मिजाज लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर रहा है। तापमान में उतार-चढ़ाव फ्लू जैसी समस्याएं बढ़ा देता है। कोरोना के लक्षण फ्लू से मिलते-जुलते हैं। नीरी के वायरोलाॅजिस्ट डॉ. कृष्णा खैरनार के अनुसार वातावरण में नमी बढ़ने से वायरस ज्यादा देर तक हवा में मौजूद रह सकते हैं। वहीं एम्स नागपुर की डायरेक्टर डॉ. विभा दत्ता के अनुसार कोरोना का वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल रहा है। बारिश से घबराने की जरूरत नहीं है। मौसम का इससे बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।