- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर जिले में 7 संस्थाओं के 8...
Nagpur News: नागपुर जिले में 7 संस्थाओं के 8 सोयाबीन खरीदी केन्द्रों काे मान्यता
- भिवापुर, कलमेश्वर, काटोल, कुही, नरखेड, रामटेक, सावनेर में शुरू हुए केंद्र
- सोयाबीन की खरीदी के लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू
- पंजीयन के लिए किसानों को जोड़ने होंगे आवश्यक दस्तावेज
Nagpur News मौसमी सीजन 2024-25 में केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित आधार दर के अनुसार नाफेड/एनसीसीएफ के माध्यम से सोयाबीन की खरीदी के लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण 1 अक्टूबर से शुरू किया गया है। सोयाबीन की प्रत्यक्ष खरीदी प्रक्रिया 15 अक्टूबर से शुरू की गई है। इसके मद्देनजर नागपुर जिले में 7 संस्थाओं के 8 खरीदी केंद्रों को मान्यता दी गई हैं।
भिवापुर तालुका- खरीदी एवं बिक्री संगठन भिवापुर, कलमेश्वर तालुका- खरीदी एवं बिक्री संगठन कलमेश्वर, काटोल तालुका- तालुक खरीदी एवं बिक्री संगठन काटोल, कुही तालुका- तालुका खरीदी एवं बिक्री संगठन उमरेड केंद्र कुही, नरखेड तालुका- तालुका खरीदी एवं बिक्री संगठन नरखेड, रामटेक तालुका- तालुका खरीदी एवं बिक्री संगठन रामटेक, सावनेर तालुका- तालुका खरीदी एवं बिक्री संगठन सावनेर, उमरेड तालुका- तालुका खरीदी एवं बिक्री संगठन उमरेड है। जिले में किसान पंजीयन हेतु 8 सोयाबीन केन्द्रों मंजूरी मिली हुई हैं। जिले के सभी किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे निकटतम खरीदी केन्द्र पर जाकर किसान के रूप में पंजीयन करायें।
पंजीयन के लिए किसानों को अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, चालू सीजन की फसल बुआई जैसे सातबारा, पैटर्न आठ-ए, सामान्य सातबारा क्षेत्र यदि सभी के पास आधार कार्ड हो तो सहमति पत्र, अद्यतन बैंक पासबुक ज़ेरॉक्स आदि के साथ आवेदन करना होगा। जहां तक नमी की मात्रा का सवाल है, सुनिश्चित करें कि यह 12 प्रतिशत से कम हो और सोयाबीन एफएक्यू गुणवत्ता की हों। इसके लिए आप अपने सोयाबीन के सैंपल खरीदी केंद्र पर लेकर आएं और नमी की मात्रा जांच लें। यदि नमी की मात्रा 12 प्रतिशत से कम है, तो अपनी सोयाबीन को बिक्री के लिए खरीदी केंद्र पर लाएँ ताकि अधिक नमी की मात्रा के कारण आपकी सोयाबीन को वापस ले जाने की नौबत न आए। जिला विपणन अधिकारी अजय बिसने ने किसानों को इसका लाभ लेने व सहयोग करने की अपील की है।
Created On :   15 Nov 2024 9:22 AM GMT