मतदान करने पहुंचे उद्योग और सियासत से जुड़े दिग्गज
मतदान करने पहुंचे उद्योग और सियासत से जुड़े दिग्गज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मुंबई में कई दिग्गज नेताओं ने मतदान किया। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मी ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मतदान किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने भी परिवार के सदस्यों के साथ मुंबई में मतदान किया। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने दादर के शिवाजी पार्क स्थित बालमोहन विद्या मंदिर में वोट डाला। उद्धव ने कहा कि हमने उज्जवल भविष्य के लिए मतदान किया है। मतदाताओं से भी राज्य के उज्जवल भविष्य के लिए वोटिंग करने की अपील की है। जबकि पवार ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होगा। इसको लेकर मेरे मन में कोई शंका नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से राज्य में भाजपा और शिवसेना की सरकार थी। लोगों को लगा था कि उनकी अपेक्षाएं पूरी होंगी। लेकिन लोगों की उम्मीदों पर सरकार खरी नहीं उतरी है। दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने भी मलबार में मतदान किया। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने बोरिवली में वोटिंग की। राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने पत्नी वर्षा तावडे के साथ विलेपार्ले में मतदान किया। प्रदेश के शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने बांद्रा पश्चिम में वोट डाला। प्रदेश की महिला व बाल विकास राज्य मंत्री विद्या ठाकुर ने परिवार के साथ गोरेगांव में मतदान किया। भाजपा विधायक आर.एन.सिंह ने पवई में वोट डाला। प्रदेश भाजपा की कोषाध्यक्ष शायना एनसी ने मलबार हिल में मतदान किया।
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और एचडीएफसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केकी मिस्त्री समेत उद्योग जगत के दिग्गजों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद महिंद्रा ने ट्विटर पर लोगों से मतदान करने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान करना जीवन के सबसे सशक्त अनुभवों में से एक है। यह लोकतंत्रिक देश में रहने वालों का विशेषाधिकार है। महिंद्रा समूह के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा कि मतदान करने का अच्छा समय प्रात : काल है। कोई भीड़-भाड़ नहीं। पांच मिनट में मतदान हो गया। जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने भी ट्विटर पर मतदाताओं से अपने अधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा- मैं हर एक से लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करने का आग्रह करता हूं।