श्याम मानव ने कहा- सिद्ध करें दिव्यशक्ति- सनातन धर्म को समझें

बागेश्वर धाम के बाबा को चुनौती श्याम मानव ने कहा- सिद्ध करें दिव्यशक्ति- सनातन धर्म को समझें

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-22 12:11 GMT
श्याम मानव ने कहा- सिद्ध करें दिव्यशक्ति- सनातन धर्म को समझें

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री को अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने यहां दिव्यशक्ति सिद्ध करने की चुनौती दी है। समिति के संस्थापक प्रा. श्याम मानव ने कहा है कि, सनातन धर्म को समझने की आवश्यकता है। सनातन धर्म में अंधश्रद्धा का स्थान नहीं है। धीरेंंद्र शास्त्री नागपुर के पत्रकार भवन में आकर दिव्यशक्ति सिद्ध करें। शनिवार को संवाद माध्यम के प्रतिनिधियों से चर्चा में प्रा. मानव ने कहा कि, किसी की धार्मिक आस्था को चुनौती नहीं दी जा सकती है, लेकिन ऐसे क्रियाकलापों का समर्थन न किया जाए जो सामाजिक तौर पर अंधश्रद्धा और अतार्किक लग रहा हो। धीरेंद्र शास्त्री व उनके समर्थकाें की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर प्रा. मानव ने कहा- मैं हिंदू हूं। सनातनी धार्मिक व्यक्ति हूं। सनातन धर्म यानी अंधश्रद्धा नहीं है। मेरे बारे में कहा जा रहा है कि, मेरे गुरु क्रिश्चियन हैं। मैं भी मानता हूं कि, लोगों की बात सही है। मैंने अब्राहम कोर की दो पुस्तकें पढ़ीं। उसमें अंधश्रद्धा के बारे में लिखा गया है। पुस्तक के लेख से मेरे जीवन में बदलाव आया, लेकिन संघ के पूर्व प्रवक्ता मा.गो वैद्य मेरे गुरु रहे हैं, इसका मतलब यह तो नहीं हुआ कि, मैं संघ विचारक हूं। मैं तो कहता हूं- सनातन की बात करने वाले सनातन धर्म को समझ नहीं पाए हैं। धीरेंद्र शास्त्री में दिव्यशक्ति हो तो वे देश चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सहायता करें। सीमा पर जवानों को साथ दें। 

महाराज के पास समय नहीं 

बागेश्वर धाम के महाराज की कथा कार्यक्रम के आयोजक रहे विधायक मोहन मते ने कहा है कि, महाराज को लेकर अनावश्यक आरोप लगाए जा रहे हैं। प्रचार में रहने का प्रयास किया जा रहा है। महाराज के पास इतना समय नहीं है कि, वे नागपुर आएं। उन्होंने अंनिस के पदाधिकारियों को रायपुर बुलाया है। पदाधिकारियों को रायपुर जाना चाहिए। मते ने यह भी कहा है कि, अंनिस के पदाधिकारियों ने अन्य धर्म के लाेगों से भी चमत्कार का जवाब मांगना चाहिए। श्याम मानव की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। 

 

Tags:    

Similar News