रेमडेसिविर के नाम पर राजनीति न करे उद्धव सरकार : आठवले 

रेमडेसिविर के नाम पर राजनीति न करे उद्धव सरकार : आठवले 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-20 14:32 GMT
रेमडेसिविर के नाम पर राजनीति न करे उद्धव सरकार : आठवले 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री तथा रिपब्लिकन पार्टी (ए) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने महाराष्ट्र सरकार पर कोरोना संकट की घड़ी में राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि रिमडेसिविर के नाम पर उद्धव सरकार को गेम डिसीवर नहीं करना चाहिए। आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार रेमडिसिविर दवा के नाम पर राजनीति कर रही है। महाराष्ट्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की मुख्य जिम्मेदारी राज्य सरकार, बीएमसी और जिला प्रशासन की होती है। उद्धव सरकार को कोरोना संक्रमण के मामले को ज्यादा गंभीरता से देखना चाहिए। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार महाराष्ट्र को प्राथमिकता से मदद कर रही है।

केन्द्रीय मंत्री ने नसीहत दी कि महाराष्ट्र सरकार आरोप-प्रत्यारोप पर ध्यान न देकर मरीजों के इलाज पर अपना ध्यान केन्द्रित करे। बता दें कि इसके पहले कोरोना मसले पर रेल मंत्री पीयूष गोयल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर और रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मांडविया उद्धव सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं।

 

Tags:    

Similar News