झील में तैरने गए तो नहीं लग सका पानी की गहराई का अंदाजा, डूबने से दो छात्रों की मौत
जलगांव झील में तैरने गए तो नहीं लग सका पानी की गहराई का अंदाजा, डूबने से दो छात्रों की मौत
डिजिटल डेस्क, जलगांव। पानी में उतरने का आनंद उठाने से खुद को नहीं रोक पाना तीन स्कूली छात्रों को भारी पड़ा, झील में डूबने से उनमें दो की मौत हो गई। जब्कि एक बच्चा किसी तरह बचकर निकलने में सफल रहा। घटना तहसील के शिरसोली के धारागीर शिवार में गुरुवार को दोपहर करीब 1.30 बजे घटित हुई। सूत्रों ने बताया कि शिरसोली गांव के पास धारागीर शिवार स्थित झील में जय जालिंदर सोनवणे, नीलेश राजेंद्र मिस्त्री (17) और सूर्यवंशी शिवाजी पाटिल (15) दोनों निवासी भोलानाथ नगर तैरने के लिए गए थे। थोड़ी दूर तक तैरने के बाद उन्हें पानी का अंदाजा नहीं लगा। जिससे नीलेश और सूर्यवंशी बेहद हाथ-पांव मारने के बावजूद डूब गए। जय किसी तरह से वहां से बाल-बाल बचकर निकल आया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गांव के विलास भील, हीरामन भील, संदीप भील ने जैसे तैसे दोनों बच्चों के शव पानी से किसी तरह निकाले। बाद में उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस घटना का पंचनाम कर मामला दर्ज कर रही है।