पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण सम्पन्न
शाहनगर पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, शाहनगर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शाहनगर के उत्कृष्ट विद्यालय में दो प्रशिक्षण केन्द्र बनाये गये है। जहां 4 मास्टर ट्रेनर 182 प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। जिसमें केन्द्र क्रमांक 1 में शासकीय हायर सेकेन्ङरी विद्यालय बिसानीमें पदस्थ प्राचार्य नीरज तिवारी एवं मोहंद्रा हायर सेकेन्ङरी विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य एच.एस. यादव एवं केन्द्र क्रमांक 2 में पवई उत्कृष्ट विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य रामकृष्ण नगायच एवं हायर सेकेन्ङरी शाहनगर में पदस्थ उच्चतर माध्यमिक शिक्षक शिवराम तिवारी ने वर्तमान में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी को बताया गया कि पन्ना जिले में 2 चरणों मे चुनाव सम्पन्न कराये जायेंगे। जिसमें की पन्ना एवं अजयगढ में आगामी 25 जून को मतदान सम्पन्न कराया जायेगा एवं पवई, शाहनगर, गुनौर में ०1 जुलाई को चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण में बताया गया की मतदान केन्द्रों मे सुबह ०7 बजे से दोपहर ०3 बजे तक ही मतदाता मतदान कर सकेंगे। मपूर्ण मतदाता जब मतदान कर चुके होंगे तत्पश्चात मतगणना भी तुरंत ही मतदान केन्द्र पर ही कराई जायेगी तथा पंचायत, जनपद पंचायत सदस्यों और सरपंच व पंच पद का निर्वाचन मतपत्र एवं मतपेटी के माध्यम मतदान के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कठोरता से पालन करें। उन्होंने कहा कि मतपत्र से निर्वाचन संपन्न कराने की प्रक्रिया पूरी गहनता से समझे। आप सब ने पूर्व में भी निर्वाचन शान्तिपूर्वक तथा निष्पक्षता से संपन्न करायें हैं। पंचायत निर्वाचन भी इसी निष्ठा के साथ संपन्न करायें। सभी अधिकारी और कर्मचारी आदर्श आचरण संहिता का कठोरता से पालन करें।