ट्रेलर की ठोकर से ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 2 दर्जन घायल
सतना ट्रेलर की ठोकर से ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 2 दर्जन घायल
डिजिटल डेस्क,सतना। रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के डिलौरा बाईपास में ट्रेलर की ठोकर लगने से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे दो दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि गुडुहुरू की नवनिर्वाचित सरपंच मनीषा पति दिनेश कुमार दहायत 43 वर्ष, अपनी मन्नत पूरी होने पर भंडारे के लिए आधा सैकड़ा से ज्यादा परिजनों, रिश्तेदारों व ग्रामीणों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से सोमवार सुबह बिरसिंहपुर के महंत बाबा के लिए रवाना हो गईं। इस दौरान तकरीबन 10 बजे रामवन-डिलौरा बाईपास में पीछे से आए ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।
21 को लाया गया जिला अस्पताल
हादसे के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली में 50 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से दो दर्जन को चोटें आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 21 घायलों को एम्बुलेंस और निजी वाहनों से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में सरपंच मनीषा दहायत की गंभीर बताई गई है। उनके अलावा पुष्पेन्द्र कुशवाहा 15 वर्ष, सुमित्रा कुशवाहा 60 वर्ष, कृष्णा दाहिया 45 वर्ष, रामकली दहायत 60 वर्ष, रामवेद दाहिया 48 वर्ष, सावित्री कुशवाहा 55 वर्ष, दिव्या दहायत 22 वर्ष, भाव प्रसाद दहायत 62 वर्ष, रामनरेश सेन 40 वर्ष, सोनाली दाहिया 18 वर्ष, रीता कुशवाहा 48 वर्ष, अभिराज दहायत 10 वर्ष, प्रिया दाहिया 18 वर्ष, श्यामकली दाहिया 65 वर्ष, शिवदीन विश्वकर्मा 58 वर्ष, रामनिवास सेन 45 वर्ष, वसुंधरा दाहिया 24 वर्ष, कृष्णवती दाहिया 45 वर्ष, सुनील दाहिया 18 वर्ष और प्रभा दाहिया 35 वर्ष को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में सिविल सर्जन के नेतृत्व में 15 सदस्यीय डॉक्टर टीम अलर्ट मोड पर आ गई और घायलों के आते ही उपचार शुरू कर दिया गया।