Satna News: कॉम्बिंग गश्त में पकड़े गए 49 आरोपी, अवैध शराब भी की गई जब्त

  • आबकारी एक्ट में अवैध शराब जब्त कर कायमी की गई, तो तीन वाहनों को जब्त कर चालानी कार्रवाई की गई।
  • तीन स्थायी और 46 गिरफ्तारी वारंट तामिल कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-25 10:36 GMT

Satna News: मैहर जिले में आदतन गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ के लिए शनिवार रात को कॉम्बिंग गश्त कराई गई, जिसमें कोतवाली मैहर समेत अमदरा, बदेरा, देहात, रामनगर, अमरपाटन और ताला की पुलिस टीमों ने अपने-अपने इलाके में पेट्रोलिंग कर 16 निगरानी और हाल ही में जेल से छूटे 11 बदमाशों की गतिविधियों की तस्दीक कराई। इसके अलावा तीन स्थायी और 46 गिरफ्तारी वारंट तामिल कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में 6 साल से फरार चल रहे वारंटी राजेश उपाध्याय निवासी जूरा, को भी गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं आबकारी एक्ट में अवैध शराब जब्त कर कायमी की गई, तो तीन वाहनों को जब्त कर चालानी कार्रवाई की गई।

एसपी ने किया अमरपाटन थाने का औचक निरीक्षण

कॉम्बिंग गश्त में ही पुलिस कप्तान सुधीर अग्रवाल ने रात में अमरपाटन थाने पहुंचकर औचक निरीक्षण कर रोजनामचा समेत शिकायत रजिस्टर का मुआयना किया तो बंदीगृह, मालखाना और मुंशी कक्ष का जायजा लेकर सफाई रखने के निर्देश दिए।

एसपी ने लंबित अपराध, मर्ग के निराकरण में तेजी लाने, गुम बालक-बालिकाओं, महिलाओं को प्राथमिकता से खोज निकालने पर जोर देते हुए रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने की बात कही।

Tags:    

Similar News