लोन दिलाने के नाम पर ले लिए 50 हजार, पीडि़त ने कलेक्टर से की शिकायत

कटनी लोन दिलाने के नाम पर ले लिए 50 हजार, पीडि़त ने कलेक्टर से की शिकायत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-24 09:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र में एक युवक से लोन दिलाने के नाम पर 50 हजार ले लिए गए। अब युवक इधर उधर भटक रहा है। उसने कलेक्टर से पूरे मामले की शिकायत की है। युवक का नाम ओम प्रकाश सौंधिया निवासी जाकिर हुसैन वार्र्ड डेहरू लाइन बताया गया है। बताया गया है कि पीडि़त प्राइवेट टैक्सी ड्राइवर है। उसने कलेक्टर को सौंपी शिकायत में आरोप लगाया है कि फाइनेंस कंपनी के नाम से दो लाख रुपये लोन दिलाए जाने की बात कही गई। इसके दस्तावेज बनाने के नाम पर उससे अलग-अलग तारीखों पर करीब 50 हजार रुपये ले लिए गए। अब पुलिस मामला भी दर्ज नहीं कर रही है। वहीं पैसे लेने वाले रकम वापस करने को तैयार नहीं हैं।
 

Tags:    

Similar News