ओएलएक्स पर चोरी के मोबाईल बेचने वाले मां-बेटे गिरफ्तार

ओएलएक्स पर चोरी के मोबाईल बेचने वाले मां-बेटे गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-27 16:33 GMT
ओएलएक्स पर चोरी के मोबाईल बेचने वाले मां-बेटे गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बेटे मोबाइल चोरी करते थे और मां उन्हें ओएलएक्स पर बेच देती। लेकिन चोरी और धोखाधड़ी करने वाले तीनों आरोपी आखिरकार कुरार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस को आरोपियों का सुराग तब मिला जब दुकानदार को झांसा देकर चुराए गए नए मोबाइल का इस्तेमाल एक शख्स ने किया। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम ऊषा आनंद (49), जय आनंद (28) और जीत आनंद (19) हैं। पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले जय और जीत दिंडोशी इलाके में स्थित एक मोबाइल की दुकान पर गए। वहां उन्होंने दुकानदारों से जे 9 प्रो मोबाइल हैंडसेट मांगा जिसकी कीमत 29 हजार 900 रुपए थी। दोनों ने दुकानदार से कहा कि उन्हें मोबाइल पसंद है लेकिन वे पैसे नहीं लाए। इसलिए अगर नौकर को उनके साथ भेज दिया जाए तो वे पैसे दे देंगे। दुकानदार ने भरोसा कर नौकर को उनके साथ भेज दिया। लेकिन आरोपी एक इमारत के गेट तक नौकर को ले गए और वहां उसे झांसा देकर फरार हो गए। दुकानदार ने मामले की शिकायत दर्ज कराई लेकिन मोबाइल बंद था इसलिए पुलिस को आरोपियों का सुराग नहीं लग रहा था।

आईएमईआई नंबर से पकड़े गए
इसी बीच छानबीन में जुटी पुलिस ने देखा कि कोई वह मोबाइल इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस उस शख्स तक पहुंची तो उसने बताया कि उसने मोबाइल ओएलएक्स वेबसाइट पर विज्ञापन देखकर एक महिला से खरीदा था। इसके बाद उस व्यक्ति से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपियों ने अब तक इस तरह ठगी और चोरी कर कितने मोबाइल बेचे हैं। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 411, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Similar News