कांग्रेस नेता की कार में आग लगाने वाले पकड़ाए, एक लाख में तय हुआ था सौदा

एक कांग्रेसी नेता की गिरफ्तारी के बाद गरमाई राजनीति कांग्रेस नेता की कार में आग लगाने वाले पकड़ाए, एक लाख में तय हुआ था सौदा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-25 17:49 GMT

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पारस कॉलोनी निवासी कांग्रेस नेता रीतेश अग्रवाल की कार में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम ब्यौहारबाग, ललित कॉलोनी निवासी राहुल तामिया व सदर हिलटगंज निवासी सागर बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार थाने में हुई पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि कांग्रेस नेता मनीष खरे के कहने पर उन्होंने रीतेश की कार में आग लगाई थी। इसके बदले उनका मनीष से 1 लाख रुपए में सौदा हुआ था। पुलिस ने कांग्रेस नेता मनीष खरे को भी गिरफ्तार कर लिया, लेकिन यह मामला तब गरमा गया जब कांग्रेस के ही एक अन्य खेमे के नेता शनिवार को एडीजीपी के पास पहुँच गए और एडीजीपी को दिए गए ज्ञापन में यह आरोप भी लगाया कि उत्तर-मध्य विधानसभा के एक प्रभावशाली कांग्रेस नेता के इशारे पर मनीष को फँसाया जा रहा है। इसकी जाँच की जानी चाहिए। इस पूरे मामले को लेकर फिलहाल कांग्रेस में हलचल मची हुई है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव रीतेश अग्रवाल की लग्जरी कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 7755 में 17 फरवरी को रात में आग लगाई जाने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी। जाँच के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की तो एक नकाबपोश युवक गली में घुसकर कार पर पेट्रोल डालकर आग लगाता हुआ नजर आया। इस मामले में पड़ताल के बाद पुलिस ने ब्यौहारबाग ललित कॉलोनी निवासी राहुल तामिया व सदर हिलटगंज निवासी सागर डुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार थाने में दिए गए बयानों के आधार पर दोनों ने विजय नगर निवासी कांग्रेस नेता मनीष खरे के कहने पर वारदात करना कबूल किया। जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार की रात मनीष खरे से पूछताछ कर उसकी गिरफ्तारी की है। हालाँकि अनुविभागीय दंडाधिकारी ऋषभ जैन की कोर्ट ने आरोपी राहुल व सागर को जमानत पर रिहा कर दिया है।
ज्ञापन के बाद नया मोड़
इस पूरे मामले में तब नया मोड़ आ गया जब कांग्रेस के ही कुछ नेताओं ने शनिवार को एडीजीपी उमेश जोगा के नाम सिविल लाइन टीआई रमेश कौरव को ज्ञापन सौंपा। पकड़े गए आरोपी एक प्रभावशाली कांग्रेस नेता के कर्मचारी हैं। राजनीतिक द्वेष के कारण मनीष को आरोपी बनाया जा रहा है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जाँच की माँग की है। ज्ञापन सौंपते वक्त कांग्रेस नेता संतोष पंडा, युकां नेता जतिन राज, पूर्व पार्षद मदन लारिया, अभिषेक यादव, रविंद्र गौतम, दीपेश मिश्रा आदि मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News