दिनदहाड़े नकदी और आभूषण उड़ा ले गये चोर  

दिनदहाड़े नकदी और आभूषण उड़ा ले गये चोर  

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-18 06:54 GMT
दिनदहाड़े नकदी और आभूषण उड़ा ले गये चोर  

डिजिटल डेस्क, नागपुर । एमआईडीसी थानांतर्गत किसी ने नकदी और आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मचा रहा। इस बीच प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मला है। इसासनी स्थित माधव नगरी निवासी समीर नेहारे (29) और उसकी पत्नी हमेशा की तरह सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे अपनी-अपनी ड्यूटी पर गए थे। इस दौरान किसी ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। दो अलमारियों से 70 हजार रुपए की नकदी और सोने के आभूषण कुल 1 लाख 32 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। नेहारे दंपति शाम को जब घर लौटे तब चोरी का खुलासा हुआ। बस्ती में दिनदहाड़े हुई इस घटना की किसी को भनक तक नहीं लगी।  इस बीच प्रकरण दर्ज किए गए हैं, लेकिन अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं िमला।

देसी कट्टे के साथ पकड़ाया युवक
देसी कट्टा लेकर घूम रहे एक आरोपी को अपराध शाखा के यूनिट-3 दस्ते ने उसे धरदबोचा। लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी से कट्टा और मोटरसाइकिल जब्त की गई। आरोपी अब्दुल सोहेल उर्फ शोबु अब्दुल खलील (20) सतरंजीपुरा निवासी कुख्यात बदमाश है। सक्करदरा थाने में वह एक अापराधिक मामले में फरार चल रहा था। मंगलवार को अपराध शाखा के यूनिट क्रमांक-3 का दस्ता अब्दुल सोहेल की तलाश कर रहा था। इस बीच वह लकड़गंज क्षेत्र में दस्ते के हाथ लगा। तलाशी के दौरान उससे देसी कट्टा मिला है। संभवत: आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, मगर पुलिस की सतर्कता से अनहोनी टल गई। वारदात के पहले ही आरोपी पुलिस के हाथ लगा है। इस बीच कट्टा समेत एक दोपहिया वाहन ऐसे कुल 75 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।

Tags:    

Similar News