एल्बम में काम दिलाने के नाम पर ठगी, मॉडल गिरफ्तार

एल्बम में काम दिलाने के नाम पर ठगी, मॉडल गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-10 06:23 GMT
एल्बम में काम दिलाने के नाम पर ठगी, मॉडल गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,वर्धा। वीडियो एल्बल में काम दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फरार मॉडल सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को नासिक से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में हर्षद आनंद,विशाल सालवे शामिल हैं। एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है।

दरअसल हर्षद ने वर्धा के वैभव तड़स व उसकी दोस्त को मुंबई स्थित एक कंपनी के नए म्यूजिक एल्बम में काम दिलाने का लालच देकर 85 हजार रुपये की मांग की। डांस का शौकीन होने के चलते वैभव तड़स व उसकी दोस्त पैसे देने के लिए तैयार हो गये। इसके बाद आरोपी हर्षद ने अलग-अलग तारीख पर ऑनलाइन पैसे लिये। लेकिन काफी दिनों तक दोनों को कोई काम नहीं मिला।

धोखाधड़ी का होने का अहसास होने पर उन्होंने वैभव ने रामनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने हर्षद पर धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद आरोपियों को रामनगर पुलिस ने नासिक से गिरफ्तार किया।

Similar News