स्वच्छ भारत अभियान पर पलीता - दावों की खुली पोल, कुछ इलाकों में लगा गंदगी का अंबार
माजलगांव स्वच्छ भारत अभियान पर पलीता - दावों की खुली पोल, कुछ इलाकों में लगा गंदगी का अंबार
डिजिटल डेस्क, बीड. जिले के माजलगांव शहर के कुछ इलाकों में गंदगी का अंबार लगा है। जो प्रशासनिक दावों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। पुराना बस स्टैंड, सिंधफना नदी तट, चांदनी ग्राउंड इलाके सहित कई स्थानों पर पिछले दो महीने से कचरे का ढेर लगा है, जिससे इलाके में बदबू आ रही है, रहवासियों का जीना दूभर हो गया है।
सरकार के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान को ये तस्वीरें धता बता रही हैं। शहर में घुसते ही गंदगी का अंबार यहां वहां नजर आता है। शहर के बीचो- बीच बंद पुराना बस स्टैंड इलाके में कचरे के ढेर से बदबू फैल रही है। पिछले दो तीन महीने हाल यही है।
ध्यान देने की जरूरत
इसके अलावा कुछ इलाकों में घंटा गाड़ियां बंद हैं। जगह जगह कचरे का ढेर लगा होने से नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ सकता है। जिलाधिकारी राधाबिनोद शर्मा ने कहा कि नगर निगम और नागरिकों को भी इस ओर ध्यान देना होगा।
कचरा हटाया जाएगा
निलेकर साहब निगम मुख्यधिकारी ने कहा कि ठेकेदार को सूचना दी गई है। बस स्टैंड सहित दूसरे इलाकों से भीकचरा हटा दिया जाएगा। इसके अलावा स्वच्छता ठेकेदार को भी चितावनी दी जाएगी।