फिर आई 11.37 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन

फिर आई 11.37 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-05 17:22 GMT
फिर आई 11.37 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन

 


डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण से मानव जीवन को बचाने के लिए लगातार मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई ट्रेन के माध्यम से की जा रही है। शहर में पाँचवीं ट्रेन जबलपुर के भेड़ाघाट पहुँची, जिसमें 11.37 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन है। बोकारो से आई ट्रेन से टैंकर को रेलवे प्रशासन द्वारा उतारा गया और स्वास्थ्य विभाग को सौंप गया है।
रेल प्रशासन के अनुसार अभी तक 527.17 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन का परिवहन किया गया है। मप्र में 201.98 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुँचाई गई है। जबलपुर में 5 मई को पाँचवीं ऑक्सीजन ट्रेन पहुँची और उसमें 11.37 मीट्रिक टन ऑक्सीजन है। लगातार आ रही ऑक्सीजन से जबलपुर में अब इसकी कमी नहीं है और संक्रमित व्यक्तियों की जान बचाई जा रही है।
पमरे से गुजरने वालीं कई स्पेशल ट्रेनें निरस्त-
पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वालीं अनेक ट्रेनों को रेल प्रशासन ने यात्रियों की कमी होने के कारण निरस्त कर दिया है। रेल प्रशासन ने ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन का 31 मई तक, इंदौर-पुरी स्पेशल ट्रेन का 6 मई से आगामी आदेश तक तथा जयपुर-इंदौर-जयपुर स्पेशल ट्रेन का 8 मई से अगले आदेश तक संचालन पूरी तरह निरस्त कर दिया है। खाली ट्रेन संचालित होने के कारण रेल प्रशासन को लगातार घाटा हो रहा था।

Tags:    

Similar News