24 घंटे में सहकारी बैंक में चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार

डेढ़ लाख का सामान भी बरामद 24 घंटे में सहकारी बैंक में चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-30 10:14 GMT
24 घंटे में सहकारी बैंक में चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। केन्द्रीय सहकारी बैंक में चोरी की सनसनीखेज वारदात का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर पुलिस ने सगे भाइयों समेत 3 आरोपियों को पकड़ लिया है, जिनके कब्जे से 6 मॉनीटर और नोट गिनने की मशीन भी बरामद की गई है। टीआई एसएम उपाध्याय ने बताया कि बैंक में चोरी की शिकायत मिलते ही बैंक एवं आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिनमें 2 बदमाश चोरी कर भागते दिख रहे थे, तो वहीं चोरी के पहले भी उनकी मौजूदगी  बैंक के आसपास पाई गई। गौरतलब है कि 27-28 सितंबर की रात अज्ञात चोरों ने बैंक के मेन गेट समेत आधा दर्जन ताले तोड़कर 6 मॉनीटर और नोट गिनने की मशीन चोरी कर ली थी, जिसकी रिपोर्ट मैनेजर रमाकांत पटेल पुत्र श्रीकृष्ण पटेल 50 वर्ष, ने दर्ज कराई थी।
सीसीटीवी फुटेज से मिला चोरों का सुराग ---
इसी रिकार्डिंग के सहारे चोरों की तलाश शुरू की गई  और मुखबिर की सूचना पर थाने के हिस्ट्रीशीटर जीतू उर्फ जीतेन्द्र नागर पुत्र रामकुशल नागर 28 वर्ष, निवासी पुष्पराज कॉलोनी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपने ही मोहल्ले के रामजी कोल पुत्र भइयालाल 25 वर्ष, के साथ मिलकर चोरी करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही चोरी का सामान पुष्पराज कॉलोनी के ही निवासी रमेश पुत्र रामावतार कुशवाहा 35 वर्ष, को बेचने का भी खुलासा किया। आरोपी के बयान पर रामजी और रमेश को भी बुधवार शाम तक गिरफ्तार कर डेढ़ लाख का सामान बरामद कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात के दिन पहने गए कपड़े भी जब्त किए गए हैं।
जीतू पर कोतवाली में दर्ज हैं 20 अपराध ---
चोरी का मास्टरमाइंड जीतू नागर सिटी कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके खिलाफ लूट, अड़ीबाजी, शासकीय कार्य में बाधा, बलवा, मारपीट के गंभीर अपराध दर्ज हैं तो वर्ष 2019 में रासुका की कार्रवाई भी हो चुकी है। वहीं दूसरे आरोपी रामजी पर कोलगवां थाने में कई प्रकरण दर्ज हैं। बीते 22 सितंबर को ही मनोज पटेल और सोनू कोल ने उस पर जानलेवा हमला किया था। जिसके कारण वह अस्पताल में भी भर्ती हुआ था, मगर डिस्चार्ज होते ही चोरी करने लगा।
इनकी रही भूमिका ---
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई राकेश केवट, प्रधान आरक्षक हरीश मिश्रा, सत्यनारायण वर्मा, मुकेश त्रिपाठी, आरक्षक सोनम गुप्ता, संजय कुमार, शंकर दयाल त्रिपाठी और दीपक शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।
 

Tags:    

Similar News