सीमेन्ट फैक्ट्री के 7 घरों में चोरी का खुलासा
सतना सीमेन्ट फैक्ट्री के 7 घरों में चोरी का खुलासा
डिजिटस डेस्क ,सतना। मैहर पुलिस ने ढाई माह पूर्व सीमेन्ट फैक्ट्री की आवासीय कॉलोनी के 7 घरों में चोरी का खुलासा कर 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, कार एवं स्कूटी समेत 16 लाख 80 हजार का सामान बरामद किया गया है। गौरतलब है कि मैहर के राजनगर में स्थित सीमेन्ट फैक्ट्री की आवासीय कॉलोनी में बीते साल 29 नवम्बर की रात को आनंद निगम, विकास तिवारी, अंजनी तिवारी, अनिल उपाध्याय, सुदामा साकेत, सुरेश प्रसाद और राकेश कुमार के घरों के ताले तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने नकदी समेत सोने-चांदी के गहने पार कर दिए थे। इन वारदातों की शिकायत मिलने पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी, मगर शुरूआती दौर में कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन जांच टीम पीछे नहीं हटी। अंतत: लगभग ढाई माह बाद 13 फरवरी को साइबर सेल की मदद से इन चोरियों में सरलानगर निवासी राजकुमार पुत्र श्रीनिवास बढ़ोलिया 33 वर्ष, की भूमिका के बारे में पता चला, तो फौरन ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
मजदूर बनकर फैक्ट्री में घुसे —-
गिरफ्त में आए बदमाश ने थोड़ी ना-नुकुर के बाद जुर्म स्वीकार कर लिया और बताया कि कॉलोनी के कई घर खाली होने के बाद पता चलने पर कटनी के खितौली निवासी आदतन बदमाश बंटी साकेत, आशीष उर्फ नीशू द्विवेदी पुत्र रामसेवक द्विवेदी 31 वर्ष, निवासी बरही, राकेश आहूजा पुत्र मनोहरलाल 36 वर्ष, निवासी चंडीदेवी मैहर और रमेश कुशवाहा, को बुलाकर 29 नवम्बर की रात को कार क्रमांक एमपी 19 सीबी- 8821 से केजेएस फैक्ट्री पहुंचे, जहां गेट पर कार खड़ी कर मजदूरी करने की बात कहते हुए ट्रक से अंदर चले गए। फिर दबे पांव कॉलोनी की तरफ जाकर 7 बंद घरों के ताले तोड़कर नकदी, गहने और कीमती सामान चोरी कर लिया। वारदात के बाद आसानी से बाहर भी आ गए।
बरामद कराया माल —-
आरोपी राजकुमार ने चोरी का माल आपस में बांटने के बाद हिस्से में आई रकम से स्कूटी खरीद ली थी। उसके बयान पर वारदात में प्रयुक्त कार और स्कूटी जब्त कर ली गई, जिनकी कीमत 10 लाख 80 हजार रुपए थी। वहीं आशीष व राकेश को भी गिरफ्तार कर 6 लाख के आभूषण बरामद किए गए। चोरियों में शामिल शातिर बदमाश बंटी गिरफ्त में नहीं आया, उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस गिरोह ने मैहर के अलावा सतना, रामपुर समेत पड़ोसी जिलो में भी चोरियां कीं हैं। बंटी के पकड़े जाने पर बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। मैहर पुलिस ने 3 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
इनकी रही भूमिका —-
चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी, टीआई विद्याधर पांडेय, अमदरा टीआई राजेन्द्र पाठक, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, एसआई एनएस सेंगर, गोविंद तिवारी, संतोष उलाड़ी, हेमंत शर्मा, विक्रम सिंह, एएसआई दशरथ सिंह, दीपेश पटेल, आरके पटेल, प्रधान आरक्षक जगदीश मीणा, नीरज सिंह, यशवंत सिंह, वीपेन्द्र मिश्रा, आरक्षक पंकज मिश्रा, अनिल सिंह, रवि सिंह, प्रदीप मिश्रा, कमलाकर सिंह, अन्केश मरमट, असलेन्द्र सिंह और अजीत मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई।