पार्षद पद पर पिता की जीत का जश्न मना रहे बेटे को जमीं सांसें
सतना पार्षद पद पर पिता की जीत का जश्न मना रहे बेटे को जमीं सांसें
डिजिटल डेस्क, सतना। नगर पालिका मैहर के मतों की गणना का परिणाम आते ही वार्ड क्रमांक-3 से कांग्रेस के उम्मीदवार रामू कोल समेत उनके परिजनों और समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, मगर यह खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। जीत का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे उनके बेटे कृष्णा कोल (40) निवासी हनुमान टोला, की हृदय गति रुक जाने से असमय मौत ने पल भर में खुशी को मातम में बदल दिया। बताया गया है कि जब मतगणना हो रही थी तब रामू कोल का बेटा कृष्णा घर पर था। उसे जैसे ही पिता की जीत का समाचार मिला तो फौरन कुछ साथियों को पैसे देकर मिठाई लाने और डीजे बुलाने के लिए भेज दिया, तो खुद जुलूस निकालने के लिए तैयारी में जुट गया। इसी दौरान घर के अंदर ही अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ा, तो फिर उठा नहीं।
परिजन ले गए अस्पताल ---
उसे बेसुध देखकर परिजन फौरन सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। कृष्णा के परिवार में माता-पिता के साथ पत्नी गुडिय़ा, 2 बेटे राज (22), जय (16) और बेटी सुभद्रा (19) हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है, पिता सदमे की हालत में हैं।
वहीं जिसने भी यह खबर सुनी रामू के घर की तरफ बढ़ चला।
14 वोट से मिली जीत ---
कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रामू कोल ने 390 वोट हासिल करते हुए अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के पवन कोल को 14 मतों के अंतर से पराजित किया है। पवन को 376 मत मिले। परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित पार्षद ने जीत का प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लिया था।