दिल्ली-नागपुर हाई स्पीड रेल का प्रस्ताव अभी विचाराधीन नहीं, मुंबई-नागपुर के लिए हो रहा अध्ययन
रेल कॉरिडोर दिल्ली-नागपुर हाई स्पीड रेल का प्रस्ताव अभी विचाराधीन नहीं, मुंबई-नागपुर के लिए हो रहा अध्ययन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वर्तमान में दिल्ली-नागपुर-अमरावती-पुणे और अकोला-मुंबई-प्रयागराज के बीच हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का कोई प्रस्ताव रेलवे के विचाराधीन नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का महाराष्ट्र के तीर्थ और सांस्कृतिक विरासत स्थल अमरावती स्टेशन को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से जोड़ने संंबंधी प्रस्ताव भी विचाराधीन नहीं है। वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में अमरावती सांसद नवनीत रवि राणा के एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बहरहाल वंदे भारत एक्सप्रेस सहित अन्य गाड़ी सेवाएं शुरू करना एक सतत प्रक्रिया है, जो व्यवहार्यता, संसाधन उपलब्धता, यातायात औचित्य आदि पर निर्भर करती है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री ने बताया कि भारत गौरव गाड़ियों के लिए कुल 17 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। भारत गौरव पर्यटक परिपथ ट्रेनों के संचालन के लिए अब तक 9 रेक शामिल किए गए हैं। शेष 8 रेक आवंटन की प्रक्रिया मेंे हैं।
मुंबई-नागपुर हाई स्पीड रेल का हो रहा अध्ययन
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेल मंत्रालय ने देश में 7 हाई स्पीड रेल (एचएसआर) गलियारों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का कार्य नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन को सौंपा है और यह अध्ययन के विभिन्न चरणों में है। ये 7 गलियारे हैं दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-अहमदाबाद, दिल्ली-अमृतसर, मुंबई-नागपुर, मुंबई-पुणे-हैदराबाद, चेन्नई-बंगलोर-मैसूर और वाराणसी-हावड़ा।