रामनवमीं की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

सलेहा रामनवमीं की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-14 06:22 GMT
रामनवमीं की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

डिजिटल डेस्क, सलेहा । सलेहा क्षेत्र में हिन्दू नववर्ष एवं रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम की विशाल शोभा यात्रा के आयोजन को लेकर रामनवमी उत्सव समिति के तत्वाधान में नया बस स्टैंड हनुमान मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सलेहा क्षेत्रान्तर्गत पंचायतों के राम भक्त बैठक में शामिल हुए और यह निर्णय लिया गया कि 6 अप्रैल को विशाल वाहन रैली एवं 11 अप्रैल को  श्री राम की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रत्येक परिवार अपने घरों के प्रवेश द्वार पर आम के पत्तों का तोरणद्वार बनाकर लगायेंगे। भगवा झंडे लगाएं, घरों के सामने रंगोली एवं दीवाल पर लेखन कार्य कर हिंदू नववर्ष की सभी को शुभकामनाएं दें। स्थानीय देव स्थलों की साफ.-सफाई कर उन पर रंग रोगन कर पताका लगाएं जायेंगे। रामनवमी की तैयारियों को लेकर प्रत्येक ग्राम में रामनवमी उत्सव समिति का गठन कर कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम ढंग से आयोजित करें। स्थानीय बैठकों के माध्यम से सभी को अवगत कराएं की 11 अप्रैल को सलेहा में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी श्रीराम भक्त कार्यक्रम में उपस्थित हो। इस बैठक में हरेंद्र त्रिपाठी, शिवनारायण मिश्रा, सच्चिदानंद, रमेश शर्मा, कुंजबिहारी शर्मा, भागवत प्रसाद पाण्डेय, राम शिरोमणि पाण्डेय, राजू त्रिपाठी, भगवान सिंह, गणेश कुशवाहा, अजय सोनकर, प्रमोद गर्ग सहित सैकड़ों रामभक्त बैठक में शामिल हुए।  

Tags:    

Similar News