मंदिर से मूर्ति खोदकर ले गया लेआउट मालिक

 सेलू मंदिर से मूर्ति खोदकर ले गया लेआउट मालिक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-29 14:16 GMT
मंदिर से मूर्ति खोदकर ले गया लेआउट मालिक

डिजिटल डेस्क, सेलू। सुकली स्टेशन परिसर स्थित गोहो ले-आउट के ओपन स्पेस में 15 साल पहले मंदिर का निर्माणकार्य किया गया था। साथ ही उस मंदिर में विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा करके मेहेर बाबा की मूर्ति स्थापित की गई थी। उस मेहेर बाबा की मूर्ति को ले-आउट मालिक द्वारा निकालकर ले जाने से गांव के साथ परिसर के नागरिकों में भारी रोष दिखाई दे रहा है। बता दें कि, तहसील के सुकली स्टेशन में 20 साल पहले विनायक राव गोहो ने 2 एकड़ खेत में ले-आउट बनाया। ले-आउट में संपूर्ण 20 से 25 प्लॉट ग्राहकों को बेचा गया। ले-आउट के ओपन स्पेस में मंदिर का निर्माणकार्य किया गया था। छोटे बच्चों के खेलने के लिए गार्डन की व्यवस्था भी की गई थी। मंदिर में भव्य दिव्य मार्बल की राजस्थान से लाई गई मेहेर बाबा की मूर्ति की गांव में बारात निकालकर विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा कर मूर्ति की स्थापना की गई थी। जिसके चलते गांव के नागरिकों ने भव्य दिव्य महाप्रसाद का आयोजन किया था। तब से लेकर संपूर्ण गांव के नागरिकों द्वारा उस मंदिर में पूजा अर्चना और विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था, लेकिन 15 वर्ष बाद अचानक रविवार की दोपहर महिला पुरुष खेत में जाने पर ले-आउट मालिक ने 4 लोगों को साथ में लाकर गांव के चारपहिया वाहन से मंदिर का 4 फीट ऊंचा सीमेंट कांक्रीट का ओटा तोड़कर उसमें स्थित मेहेर बाबा की मूर्ति निकालकर ले जाने पर गांव में खलबली मच गई। गांव के लोग शाम को घर आने पर यह बात पता चलने पर गांव के नागरिकों ने सभा लेकर घटना का विरोध किया। 

ले-आउट मालिक ने ले-आउट से सटे सिंचाई विभाग की 2 हजार 500 स्क्वेयर फीट जगह पर अतिक्रमण शेड तैयार किया। उसी शेड को सटे ओपन स्पेस में स्थित मंदिर को हटाकर उस ओपन स्पेस की जगह को किसी और को बेचा जाएगा अथवा स्वयं हस्तगत किया जाएा। इस उद्देश्य से यह कदम उठाया है। ऐसा गांव के नागरिकों का कहना है। 
 

Tags:    

Similar News